गंगा में बोट से सैर करने के बाद अवनीश अवस्थी ने बिठूर से गंगा बैराज बोट क्लब तक का क्रूज चलाने पर विचार करने और होवर प्लेन/सी प्लेन चलाने के सम्बन्ध में भी प्रारम्भिक अध्ययन कराने के लिए कहा। बताया कि वाराणसी और अन्य जगहों पर इसका संचालन किया जा रहा है कि उनसे सम्पर्क कर इस हेतु आइडियाज प्राप्त किए जा सकते हैं।
बिंदा प्रसाद ने चूमी धरती फिर रोते हुए सुनाई सूडान की दहशत भरी दास्तां, बोले-कई दिन रहा भूखा
विजिटर गैलरी देख जताई खुशीबोट क्लब के निरीक्षण के बाद अवनीश और मालिनी अवस्थी ने ग्रीन पार्क विजिटर गैलरी का निरीक्षण किया। उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि मुझे लग नहीं रहा है कि यह कानपुर का ग्रीन पार्क है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए आयुक्त और स्मार्ट सिटी के इस प्रोजेक्ट की सराहना की। ग्रीनपार्क में उन्होंने वेट लिफ्टिंग के युवा प्रतिभागियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त करते हुए उनके साथ खुद वेट लिफ्टिंग कर इन बच्चों का हौसला बढ़ाया।
कानपुर के इन कलाकारों का अमेरिका, जर्मनी भी दीवाना, जानें क्या है खासियत?
जानिए क्या है सी प्लेनसी प्लेन एक विशेष प्रकार का हवाई जहाज है, जिसे जिसे उड़ान भरने के लिए रनवे की जरुरत नहीं पड़ती है, इसके साथ ही यह प्लेन पानी से भी टेक ऑफ और लैंडिंग कर सकता है। इस प्लेन की सबसे खास बात यह है कि यह प्लेन खेत, सड़क के अलावा दो फीट पानी में भी आसानी से लैंड कर सकता है। अधिकांशतः इस प्लेन का उपयोग रेसक्यू ऑपरेशन के दौरान सबसे अधिक किया जाता है।