Breaking News: चितईपुर थाने के छत पर लगी शीट गिरी, दो महिला और दो बच्चे घायल
एयरबैग ना खुलने से हुई मौत14 जनवरी 2022 को अपूर्व दोस्तों के साथ लखनऊ से कानपुर लौट रहे थे। कोहरे के चलते गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई और मौके पर ही उनके बेटे की मौत हो गई थी। पिता का आरोप है कि कार हादसे में एयरबैग ना खुलने की वजह से उनके बेटे की मौत हो गई है।
राजेश मिश्रा का आरोप है कि विज्ञापन में कार में सेफ्टी का दावा किया गया था। पर ऐसा नहीं हुआ। उसकी गलती की वजह से बेटे की जान चली गई। क्योंकि जब बेटे का एक्सीडेंट हुआ था, उस समय वह सीट बेल्ट को लगाया हुआ था। अगर सही समय एयरबैग खुल जाता तो बेटे की जान बच सकती थी। ऐसे में उन्हें धोखे में रखकर गाड़ी बेची गई थी।
कोर्ट के आदेश के बाद रायपुरवा थाने में एजेंसी के मैनेजर, चंद्र प्रकाश गुरनानी, विक्रम सिंह मेहता, राजेश गणेश जेजुरिकर, अनीस दिलीप शाह, थोथला नारायनासामी, हैग्रेव खेतान, मुथैया मुरगप्पन मुथैया व आनंद गोपाल महिंद्रा समेत 13 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी देना और साजिश रचने समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।