scriptहर हिंदू को अब 4 बच्चे पैदा करने चाहिए, साध्वी ऋतंभरा ने हिन्दुओं को चेताया | Ramotsav Sadhvi Ritambhara warns every Hindu should have 4 children | Patrika News
कानपुर

हर हिंदू को अब 4 बच्चे पैदा करने चाहिए, साध्वी ऋतंभरा ने हिन्दुओं को चेताया

कानपुर में विश्व हिन्दू परिषद का रामोत्सव पूरे जोर शोर के साथ चल रहा है। इस रामोत्सव में चारों तरफ भगवान राम और हनुमान का रुप धरें बच्चे टहल रहे हैं। इस अवसर पर साध्वी ऋतंभरा ने गरजते हुए कहाकि, हिन्दू दो बच्चे पैदा करने की छोड़ें अब दो की जगह कम से कम 4 बच्चे पैदा करें।

कानपुरApr 18, 2022 / 11:48 am

Sanjay Kumar Srivastava

हर हिंदू को अब 4 बच्चे पैदा करने चाहिए, साध्वी ऋतंभरा ने हिन्दुओं को चेताया

हर हिंदू को अब 4 बच्चे पैदा करने चाहिए, साध्वी ऋतंभरा ने हिन्दुओं को चेताया

कानपुर में विश्व हिन्दू परिषद का रामोत्सव पूरे जोर शोर के साथ चल रहा है। इस रामोत्सव में चारों तरफ भगवान राम और हनुमान का रुप धरें बच्चे टहल रहे हैं। इस अवसर पर साध्वी ऋतंभरा ने गरजते हुए कहाकि, हिन्दू दो बच्चे पैदा करने की छोड़ें अब दो की जगह कम से कम 4 बच्चे पैदा करें। साध्वी ऋतंभरा ने कहाकि, इनमें से दो बच्चे परिवार के लिए रखें और दो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद को सौंप देने चाहिए ताकि वह राष्ट्र यज्ञ में योगदान दे सकें। हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि होना चाहिए। जब ऋतंभरा साध्वी ने कहाकि, हमने हिंदुओं को चेताया है अब बवाल होता है तो हो जाने दो।
राम का भक्त होना सौभाग्य की बात : साध्वी ऋतंभरा

कानपुर में निराला नगर स्थित रेलवे मैदान में वीएचपी की तरफ से रामोत्सव का आयोजन किया गया है। साध्वी ऋतंभरा ने इसके साथ ही कहा, ‘रामोत्सव में हजारों श्रीराम स्वरूपों का वन्दन हुआ। इस सुंदर अवसर पर राम का भक्त होना सौभाग्य की बात है। रामभक्त बनने को रामत्व को धारण करना होगा, क्योंकि राम अपराजित पौरुष के प्रतीक हैं। साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि, राजनीतिक दलों ने हिन्दुओं को बांटा लेकिन श्रीराम का आचरण सम्पूर्ण समाज को एक करेगा।
यह भी पढ़ें

विहिप का रामोत्सव : अब सब होंगे हिंदू नहीं कहलाएगा कोई दलित-पिछड़ा

सिर्फ राम की पूजा से कुछ नहीं होगा : मिलिंद परांडे

वीएचपी राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा, एक समय सीता माता के अपहरण के कारण रावण का समूल नाश हुआ था और आज हमें लव जिहाद करने वालों को समूल रूप से कुचलना होगा, सिर्फ भगवान राम की सिर्फ पूजा से ही कुछ नहीं होगा।
यह भी पढ़ें

गरीबों की जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई : सीएम योगी

आखिरी में जीत सत्य की होती है : भैयाजी जोशी

संघ के पूर्व सह कार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहाकि, राम जन्म उत्सव पर्व पर हम लोग भगवान राम के साथ रामराज्य की भी कल्पना करते हैं। रामराज्य का मतलब, बेहतर शिक्षा बेहतर सुरक्षा थी। आज हम आसुरी शक्तियों के साथ लड़ रहे हैं। इस देश में जय-पराजय हुई है, लेकिन आखिरी में जीत सत्य की होती है।

Hindi News / Kanpur / हर हिंदू को अब 4 बच्चे पैदा करने चाहिए, साध्वी ऋतंभरा ने हिन्दुओं को चेताया

ट्रेंडिंग वीडियो