कानपुर के बर्रा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हर्षिता श्रीवास्तव के नाम पर बैंक अकाउंट था। जांच में पता चला है कि करीब छह वर्ष पहले 2015 में हर्षिता का बैंक अकाउंट खुलवाया गया था। बीते दो साल के अंदर इस खाते से रकम का लेनदेन बढ़ा है। वहीं, नर्वदा श्रीवास्तव का कैंट स्थित भारतीय स्टेट बैंक में खाता है। सीज करने के वक्त इसमें पांच लाख 59 हजार 151 रुपये जमा थे। वर्ष 2001 में अरविंद की शादी हर्षिता से हुई थी। वह पति के साथ सिंगापुर में रहती है।
तीन वाट्सएप ग्रुप के जरिए चलता था सेक्स रैकेट
क्राइम ब्रांच की छानबीन में सामने आया है कि राज कुंद्रा की अश्लील फिल्मों का पूरा रैकेट तीन वाट्सएप ग्रुप के जरिए चलता था। एक ग्रुप एचएस नाम का था, जिसमें कुंद्रा पैसों के लेनदेन के बारे में चर्चा करता था। इस ग्रुप में अरविंद भी जुड़ा है। एचएस टेक डाउन नाम से दूसरा वाट्सएप ग्रुप है, जिसके जरिए कुंद्रा कंटेंट और कॉपीराइट पर चर्चा करता था। तीसरा ग्रुप एचएस टेक ऑपरेशन था, जिसमें अभिनेता-अभिनेत्रियों के चयन, उनको मेहनताना, कहानी और लोकेशन आदि पर चर्चा होती थी।