scriptPublic holiday: डीएम का आदेश, आज रहेगा सार्वजनिक अवकाश, स्कूल, कॉलेज, बैंक, सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद | Public holiday: today schools, colleges, banks, government offices remain closed | Patrika News
कानपुर

Public holiday: डीएम का आदेश, आज रहेगा सार्वजनिक अवकाश, स्कूल, कॉलेज, बैंक, सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद

डीएम राकेश कुमार सिंह ने आज 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस दिन सभी कार्यालय कोषागार, उप कोषागर, कार्यालय, स्कूल, कालेज, बैंक बंद रहेंगे।‌ इसकी जानकारी जिले के सभी विभागिध्यक्षों को भी दी गई है।

कानपुरNov 20, 2024 / 05:45 am

Narendra Awasthi

20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने यह आदेश दिया है। प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार यह छुट्टी निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1981 की धारा 25 के अंतर्गत मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए दी गई है। जिसमें भारत सरकार का आदेश भी शामिल है। आदेश के अनुसार जिले के सभी कोषागार और उपकोषागार भी बंद रहेंगे। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए आज 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जिसके लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें

जिस महिला के अपहरण के मामले में दो भाई जेल में, एक इंस्पेक्टर सस्पेंड, 17 महीने बाद वह वापस आई

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव 2024 में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां पर बीजेपी से सुरेश अवस्थी, समाजवादी पार्टी से नसीम सोलंकी और बहुजन समाज पार्टी से वीरेंद्र शुक्ला चुनाव लड़ रहे हैं। बीते 18 नवंबर को चुनाव प्रचार बंद हो चुका है। पोलिंग पार्टियों मतदान स्थल पर पहुंच चुकी हैं।

इनको भी दी गई जानकारी

उत्तर प्रदेश के कानपुर के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन सभी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज आदि बंद रहेंगे। इसके पहले उत्तर प्रदेश में उपचुनाव 13 नवंबर को होना था। लेकिन प्रमुख त्योहारों को देखते हुए इसकी तारीख बढ़ा दी गई। अब यह आज 20 नवंबर को वोट डाले जा रहे हैं। पुलिस चुनाव क्षेत्र में निगरानी रख रही है।‌ विज्ञप्ति के माध्यम से पहले ही बता चुकी है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में नहीं रह सकता है।

इनको भी दी गई सूचना

विज्ञप्ति के माध्यम से सार्वजनिक अवकाश की जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ, पुलिस कमिश्नरेट कमिश्नर कानपुर नगर, मंडल आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर, श्रमायुक्त प्रबंध निदेशक केस्को, नगर आयुक्त कानपुर नगर, उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण, सीडीओ कानपुर नगर आदि विभागों को भी दी गई है।

Hindi News / Kanpur / Public holiday: डीएम का आदेश, आज रहेगा सार्वजनिक अवकाश, स्कूल, कॉलेज, बैंक, सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद

ट्रेंडिंग वीडियो