उत्तर प्रदेश के कानपुर में
सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव 2024 में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां पर बीजेपी से सुरेश अवस्थी, समाजवादी पार्टी से नसीम सोलंकी और बहुजन समाज पार्टी से वीरेंद्र शुक्ला चुनाव लड़ रहे हैं। बीते 18 नवंबर को चुनाव प्रचार बंद हो चुका है। पोलिंग पार्टियों मतदान स्थल पर पहुंच चुकी हैं।
इनको भी दी गई जानकारी
उत्तर प्रदेश के कानपुर के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन सभी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज आदि बंद रहेंगे। इसके पहले उत्तर प्रदेश में उपचुनाव 13 नवंबर को होना था। लेकिन प्रमुख त्योहारों को देखते हुए इसकी तारीख बढ़ा दी गई। अब यह आज 20 नवंबर को वोट डाले जा रहे हैं। पुलिस चुनाव क्षेत्र में निगरानी रख रही है। विज्ञप्ति के माध्यम से पहले ही बता चुकी है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में नहीं रह सकता है।
इनको भी दी गई सूचना
विज्ञप्ति के माध्यम से सार्वजनिक अवकाश की जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ, पुलिस कमिश्नरेट कमिश्नर कानपुर नगर, मंडल आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर, श्रमायुक्त प्रबंध निदेशक केस्को, नगर आयुक्त कानपुर नगर, उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण, सीडीओ कानपुर नगर आदि विभागों को भी दी गई है।