अभिलाष सिंह फतेहपुर में प्राइमरी शिक्षक है। सांप काटने पर वह अपने मामा सुरेश (60) को फतेहपुर जिला अस्पताल ले गए थे। जहां से उनको हैलट भेज दिया गया। हैलट के मेडिसिन विभाग में सुरेश का इलाज हो रहा था। तभी अभिलाष गंदगी व अव्यवस्था देखकर भड़क गया। उसने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसका मेडिसिन इमरजेंसी में तैनात वार्ड ब्वॉय शाबान ने विरोध किया। इस पर वार्ड ब्वॉय व शिक्षक के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते शिक्षक ने जेब से पिस्टल निकाली और वार्ड ब्वॉय के कनपटी पर लगा दी। उसे गोली मार देने की धमकी दी। जिससे वार्ड ब्वॉय घबराकर चिल्लाते हुए भागा और कई कर्मचारी आ गए। तत्काल शिक्षक को पकड़कर हैलट चौकी में दिया गया।
यह भी पढ़े –
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे: ड्राइवर को झपकी आए तो जगा देगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, पीएम करेंगे लोकापर्ण पुलिस ने की छानबीन तो निकला लाइटर पुलिस ने छानबीन की तो शिक्षक की पिस्टल लाइटर निकली। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि वार्ड ब्वॉय ने तहरीर दी है। किसी को इस तरह वीडियो बनाने का अधिकार नहीं है। कोई इस तरह से असली पिस्टल भी तान सकता है। तहरीर को स्वीकृति देकर थाने भेज दिया गया है। स्वरूप नगर इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि शिक्षक के पास कोई पिस्टल नहीं थी। वह लाइटर निकला है। फिलहाल कोई तहरीर नहीं आई है।