scriptपुलिस ने आरती हत्याकांड का किया पर्दाफाश, पति ने ही दी थी हत्या की सुपारी | Police revealed the Aarti murder case | Patrika News
कानपुर

पुलिस ने आरती हत्याकांड का किया पर्दाफाश, पति ने ही दी थी हत्या की सुपारी

आरती हत्याकांड के दोनों शूटर प्रतापगढ़ के राजा शुक्ला गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं।

कानपुरMay 26, 2021 / 05:27 pm

Neeraj Patel

Aarti murder case

Police revealed the Aarti murder case

कानपुर. जिले में चर्चित आरती हत्याकांड (Arti Hatyakand) का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आइसक्रीम फैक्टरी संचालिका आरती शर्मा की हत्या उसके पति ने 03.20 लाख की सुपारी देकर कराई थी। बिधनू पुलिस ने आरती के पति और सुपारी लेने वाले शूटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरती के पति ने शाहरूख खान (Shahrukh Khan) नाम के शूटर को जान से मारने की सुपारी दी थी। शाहरूख ने अपने साथी नईम उर्फ भोलू के साथ मिलकर हत्या का प्लानिंग की थी। इसके बाद प्रायोजित तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों ही शूटर प्रतापगढ़ के राजा शुक्ला गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। बिधनू थाना क्षेत्र स्थित सागरपुरी में रहने वाली आरती शर्मा (36) आइसक्रीम फैक्टरी का संचालन करती थी। शादी समारोह में उसके आइसक्रीम के स्टॉल लगते थे। आरती की शादी श्याम शरण शर्मा से हुई थी, शादी के कुछ साल बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। जिसकी वजह से श्याम शरण पत्नी आरती से अलग होकर हमीरपुर में रह रहा था।

दरअसल आरती के पिता अनिल शर्मा ने दामाद श्याम शरण पर हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने हत्या के अगले ही दिन हमीरपुर के भरूआ सुमेरपुर से श्याम शरण को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की पूछताछ में श्याम शरण ने बताया था कि मैंने हमीरपुर निवासी शाहरूख को 03.20 लाख की सुपारी दी थी। इसके बाद शाहरूख ने 14 मई को अपने साथी शूटर भोलू उर्फ नईम से मिलवाया था। नईम के घर पर ही आरती को जान से मारने की प्लानिंग बनाई गई थी। श्याम शरण ने शूटरों को आरती की फोटो और मोबाइल नंबर दिया था।

ऑन लाइन ट्रांसफर हुई थे रुपए

आरती की हत्या के लिए श्याम शरण ने शूटरों को 01 लाख 40 हजार रुपए ऑन लाइन ट्रांसफर किए थे। बाकी की रकम हत्या के बाद देने के लिए कहा था। बीते सोमवार को शाहरूख अपनी पत्नी से मिलने के लिए हमीरपुर स्थित आवास पर पहुंचा था। पुलिस ने शाहरूख को दबोच लिया। इसके साथ ही पुलिस ने उस तमंचे को भी बरामद कर लिया है, जिससे आरती की हत्या की गई थी। आरती की हत्या के लिए शाहरूख ने एक फर्जी आईडी पर सिम कार्ड निकलवाया था। इसके बाद शाहरूख ने आरती से आइसक्रीम का स्टॉल लगवाने के लिए संपर्क किया था। शाहरूख ने बीते 18 मई की शाम को आरती को करसूई नहरपुल के पास बुलाया था। जहां पर आरती को गोली मारने के बाद दोनों ही मौके से फरार हो गए।

ये भी पढ़ें – महिला की हत्या को एक माह से हुआ अधिक, एक आरोपी अभी तक गिरफ्त से बाहर

फरार आरोपी तलाश कर रही पुलिस

एसपी आउटर अष्टभुजा प्रसाद सिंह का कहना है कि मृतका के पति श्याम शरण और हत्यारोपी शाहरूख को जेल भेजा गया है। वहीं एक आरोपी नईम उर्फ भोलू फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। हत्या का खुलासा करने वाली टीम को आईजी मोहित अग्रवाल की तरफ से 50 हजार का इनाम दिया गया है। आइसक्रीम फैक्टरी संचालिका आरती शर्मा मर्डर केस का कानपुर आउटर पुलिस ने खुलासा किया है। आरती की हत्या उसके ही पति ने सुपारी देकर शूटरों से कराई थी। पुलिस ने मृतका के पति और एक शूटर को जेल भेजा है। वहीं एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Hindi News / Kanpur / पुलिस ने आरती हत्याकांड का किया पर्दाफाश, पति ने ही दी थी हत्या की सुपारी

ट्रेंडिंग वीडियो