scriptराजकीय छात्रावास की महिला कर्मचारी पर शराब पीकर छात्रा को पीटने का आरोप, जांच एसीपी को | Government SC hostel female employee beating a student, enquiry to ACP | Patrika News
कानपुर

राजकीय छात्रावास की महिला कर्मचारी पर शराब पीकर छात्रा को पीटने का आरोप, जांच एसीपी को

Fight in Government Scheduled Caste Girls Hostel कानपुर में राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास के अंदर रहने वाली छात्रा के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर को शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है। इसकी जांच एसीपी को दी गई है। ‌

कानपुरDec 22, 2024 / 03:33 pm

Narendra Awasthi

गर्ल्स हॉस्टल में छात्र के साथ मारपीट
Fight in Government Scheduled Caste Girls Hostel कानपुर में वार्डन ने छात्रों के साथ मारपीट की।‌ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। शिकायत करने पर कैरियर बर्बाद खराब करने की धमकी दी गई। पीड़ित छात्राओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। मामला राजकीय अनुसूचित जाति पालिका छात्रावास इंदिरा नगर कल्याणपुर का है। छात्राओं में पुलिस कमिश्नर को शिकायती पत्र देकर बताया कि शराब के नशे में वार्डन उनके साथ मारपीट करती है। उसका मेडिकल भी नहीं होने दिया। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है। सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के लिए इन तीन ऐप डाउनलोड करें, वरना नहीं मिलेगा योजनाओं का लाभ

उत्तर प्रदेश के कानपुर के कल्याणपुर में राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास संचालित है। इसमें बड़ी संख्या में छात्राएं रहती हैं। ‌पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची एक छात्रा ने बताया कि बीते 18 दिसंबर को वह अपने कमरे में सो रही थी। नीचे आंगन में खड़े होकर महिला एंट्री कराने के लिए चिल्ला रही थी। उसने अपनी एंट्री करा दी। महिला पीछे से कमरे में पहुंची और उसकी पिटाई करने लगी। बोली तुमने एंट्री नहीं कराई। जबकि वह एंट्री कर चुकी थी। इसके बाद महिला ने लात घूंसे से जमकर पिटाई की। धमकी दी कहीं शिकायत की तो पूरी जिंदगी बर्बाद कर देंगे। छात्रा महिला कर्मचारी पर शराब पीकर ड्यूटी करने का आरोप लगाया।

क्या कहते हैं एसीपी कल्याणपुर?

इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास समाज कल्याण विभाग से संचालित है। यहां की रहने वाली एक छात्रा ने पिटाई करने की शिकायत की है। इसकी जांच वह स्वयं कर रहे हैं। छात्रावास में रहने वाली बालिकाओं और महिला कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य निकाल कर सामने आएंगे। उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Kanpur / राजकीय छात्रावास की महिला कर्मचारी पर शराब पीकर छात्रा को पीटने का आरोप, जांच एसीपी को

ट्रेंडिंग वीडियो