बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर: आज से शुरू हो रहा है रोजगार मेला, 1 मार्च तक चलेगा
Kanpur police commissioner govind nagar police station Kanpur अधिवक्ताओं ने गोविंद नगर थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ पुलिस परीक्षा में चीटिंग का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी पैरवी के लिए अधिवक्ता थाना पहुंच गए। जहां दोनों पक्षों में तनातनी हो गई। अधिवक्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की। बड़ी संख्या में अधिवक्ता पहुंच गए। जहां उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की। बोले नहीं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
Police commissioner Kanpur अपर पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा मौके पर पहुंच गई। उन्होंने अधिवक्ताओं से बातचीत की। अंकित शर्मा ने बताया कि गोविंद नगर थाना पुलिस ‘पुलिस भर्ती परीक्षा’ में चीटिंग करने से संबंधित दर्ज मुकदमे में आरोपी को गिरफ्तार करके लाई थी। जिसकी पैरवी के लिए कुछ लोग पहुंच गए। बाद में पता चला कुछ अधिवक्ता थे।
निष्पक्ष जांच के लिए गोविंद नगर थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज का भी अध्ययन किया जा रहा है। जिसमें दिखाई पड़ रहा है कि कुछ लोग आरोपी की पैरवी करने आए थे। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।