विधायक ने कहा कि आइसोलेशन हो या क्वारंटाइन हो या अन्य प्रकार से भी इस बीमारी में सहायतार्थ यदि इस निशुल्क दिए जाने वाले मकान का उपयोग हो सके, तो उपयोग करना चाहिए। जिसका मेरे द्वारा कोई भी शुल्क (पैसा) नहीं लिया जाएगा। जिसमें बिजली पानी तथा वर्तमान की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें – 10 दिन में आधे से ज्यादा घट गई संक्रमण की दर, लोगों को मिलेगी राहत
गरीब जनता के हित में किया जाए उपयोग
विधायक ने कहा क्योंकि पिछले दिनों कोरोना से पीड़ित होकर जिंदगी और मौत से जूझकर मुझे दोबारा जीवन प्राप्त हुआ था। इसलिए इसकी वीभत्सा तथा कठिन परिस्थितियों को मैं भली-भांति जानता हूं और इससे द्रवित होकर मैं अपना मकान इस वर्तमान समय के पूरे कोरोना के संक्रमण के कालखंड के लिए निशुल्क रूप से समर्पित करता हूं। विधायक ने जिलाधिकारी से कहा कि गरीब जनता के हित में इसका उपयोग किया जाए।