कानपुर में गुरुवार को एक LLB की छात्रा ने मकान के तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। छात्रा के नीचे गिरने की तेज आवाज सुनकर मौके पर आस-पास के लोग पहुंच गए। खून से लथपथ छात्रा को कांशीराम ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पहले छात्रा की मौत की सूचना उसके माता-पिता को दे दी। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
चार महीने पहले ली थी किराए पर कमरा पुलिस के मुताबिक रजनी चकेरी के हरजेंदरनगर निवासी अजय गुप्ता के मकान में किराये पर रहने आई थी। मकान मालिक के बहु श्वेता ने बताया कि दोपहर को बाहर गई थी। उसी समय यह घटना हुई है। श्वेता ने बताया कि रजनी 4 महीने पहले भावेश नाम के लड़के के साथ रूम लेने आई थी। भावेश को भाई कहकर बुलाती थी।
रजनी के पिता सूरत में हैं ऑटो ड्राइवर रजनी कानपुर के ब्रह्मानंद कॉलेज के LLB दूसरे वर्ष की छात्रा थी। वह कन्नौज के तिर्वा के गांव सेगरन पुरवा की रहने वाली थी। उसके पिता एक ऑटो ड्राइवर हैं। जो गुजरात के सूरत में रहते हैं। वहीं पर उनकी माता भी रहती है। छोटा भाई मध्य प्रदेश के गुना के प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है।
“डॉक्टर बनना चाहती थी हमारी बेटी” रजनी की मां पिंकी ने बताया, “हमारी बेटी पढ़ने में अच्छी थी। उसका सपना डॉक्टर बनने का था। 12वीं तक विज्ञान से पढ़ाई की। उसके हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 85% मार्क्स थे। घर में आर्थिक तंगी के चलते हम उसका यह सपना पूरा नहीं कर सकते थे। इसके पहले उसने इलाहाबाद से पढ़ाई की। इसके बाद वह LLB की पढ़ाई करने के लिए कानपुर आ गई।”
“दिन में 4 बार होती थी बात” रजनी की मां पिंकी ने बताया, “हर दिन उससे 4 बार बात होती थी। गुरुवार सुबह वह 10 बजे कॉल की थी, तब वह हंस- हंस बात कर रही थी । थोड़ी देर बात होने के बाद उसने फोन रख दिया। मैं सोची दोपहर को बात करूंगी, लेकिन काम मे बिजी होने की वजह से बात नहीं हो पाई। फिर दोपहर 2:30 बजे उसकी मरने की खबर मिली। कभी सोचा नहीं था कि ऐसा होगा।
कॉल डिटेल के आधार पर हो रही है जांच एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने बताया, “रजनी फोन से बात करते समय रेलिंग से कूद गई है। छत से मोबाइल और चप्पल बरामद हुई है। फोरेंसिक टीम इसकी जांच कर रही है। इसके साथ ही कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।”
Hindi News / Kanpur / LLB स्टूडेंट की सुसाइड, मां बोली- बेटी सुबह फोन पर खूब हंसकर बात की थी