scriptककड़ी खाने के लिए कहने पर महिला आईएएस अफसर हुईं नाराज, कर्मचारी को पड़ा महंगा | Lady IAS Officer angry For Giving Kakdi, Notice For Dipo karmchari | Patrika News
कानपुर

ककड़ी खाने के लिए कहने पर महिला आईएएस अफसर हुईं नाराज, कर्मचारी को पड़ा महंगा

ककडी की पेशकश करने पर महिला आईएएस अफसर हुयीं नाराज, कर्मचारी को नोटिस दी गई।

कानपुरMar 25, 2021 / 02:51 pm

Arvind Kumar Verma

ककड़ी खाने के लिए कहने पर महिला आईएएस अफसर हुईं नाराज, कर्मचारी को पड़ा महंगा

ककड़ी खाने के लिए कहने पर महिला आईएएस अफसर हुईं नाराज, कर्मचारी को पड़ा महंगा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. शहर के विकास नगर में एक उद्घाटन करने पहुंची लखनऊ की महिला आईएएस अधिकारी (Lady IAS Officer) उस समय भड़क उठी, जब एक रोडवेज डिपो के कर्मचारी (Roadways Dipo Karmchari) ने मैडम से ककड़ी खाने के लिए आग्रह किया। ये बात महिला अधिकारी को नागवार गुजरी। जिसके बाद कर्मचारी को ककड़ी की पेशकश भारी पड़ गई कि महिला अधिकारी की नाराजगी को लेकर कानपुर आरएम ने उन्नाव डिपो के एआरएम (Unnao Dipo ARM) को संबंधित कर्मचारी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर कार्रवाई करने को कहा है।
दरअसल कानपुर के विकास नगर में 8 मार्च को मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में महिला ड्राइवरों के बस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन होना था। जिसके लिए लखनऊ से परिवहन निगम की अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग उद्घाटन करने आईं थीं। इस दौरान उन्नाव के सहायक यातायात निरीक्षक सतीश कुमार मिश्रा उनके लिए ककड़ी खाने को लेकर आए। कर्मचारी के द्वारा ककड़ी पेश करने पर वह नाराज हो गईं।
जब कार्यक्रम खत्म हुआ तो इसे प्रोटोकॉल के खिलाफ मानते हुए उन्होंने कानपुर क्षेत्र के आरएम अनिल अग्रवाल से नाराजगी व्यक्त की। इस पर आरएम ने उन्नाव डिपो के एआरएम को फोन पर संबंधित कर्मचारी को नोटिस जारी करने के लिए कहा। फिलहाल एआरएम ने अपने सहायक यातायात निरीक्षक को पत्र भेजकर जवाब देने को कहा है और लिखा है कि आईएएस महिला अधिकारी को ककड़ी पेश करना न प्रोटोकॉल के खिलाफ है बल्कि निंदनीय और अशोभनीय है। वहीं आरएम अनिल अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में जांच चल रही है।

Hindi News / Kanpur / ककड़ी खाने के लिए कहने पर महिला आईएएस अफसर हुईं नाराज, कर्मचारी को पड़ा महंगा

ट्रेंडिंग वीडियो