दरअसल कानपुर के विकास नगर में 8 मार्च को मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में महिला ड्राइवरों के बस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन होना था। जिसके लिए लखनऊ से परिवहन निगम की अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग उद्घाटन करने आईं थीं। इस दौरान उन्नाव के सहायक यातायात निरीक्षक सतीश कुमार मिश्रा उनके लिए ककड़ी खाने को लेकर आए। कर्मचारी के द्वारा ककड़ी पेश करने पर वह नाराज हो गईं।
जब कार्यक्रम खत्म हुआ तो इसे प्रोटोकॉल के खिलाफ मानते हुए उन्होंने कानपुर क्षेत्र के आरएम अनिल अग्रवाल से नाराजगी व्यक्त की। इस पर आरएम ने उन्नाव डिपो के एआरएम को फोन पर संबंधित कर्मचारी को नोटिस जारी करने के लिए कहा। फिलहाल एआरएम ने अपने सहायक यातायात निरीक्षक को पत्र भेजकर जवाब देने को कहा है और लिखा है कि आईएएस महिला अधिकारी को ककड़ी पेश करना न प्रोटोकॉल के खिलाफ है बल्कि निंदनीय और अशोभनीय है। वहीं आरएम अनिल अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में जांच चल रही है।