अपने रिसर्च को संस्थान ने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बताया है कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क संक्रमण बढ़ने का मुख्य कारण है। कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन काफी घातक है। आशंका जताई है कि रोज आने वाले कोविड-19 मरीजों की संख्या में महाराष्ट्र का 70% का योगदान है। महाराष्ट्र के बाद पंजाब, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में भी कोरोनावायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से फैल सकता है।
प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने कोविड-19 हॉस्पिटल को संक्रमित मरीजों की संख्या की दोगुनी बेड की व्यवस्था करने के लिए कहा है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर आर बी कमल ने कहा कि अस्पताल में कोविड-19 और नान कोविड-19 दोनों ही प्रकार के मरीजों का काफी दबाव होता है। पर प्रमुख सचिव ने कहा कि कोविड-19 हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या से 2 गुना बेड होना चाहिए। कोविड-19 मरीजों की संख्या को देखते हुए नान कोविड-19 मरीजों की संख्या में कमी लाई जा सकती है। इस मौके पर प्रोफेसर रिचा गिरी, डॉक्टर मनीष, डॉक्टर सौरभ आदि मौजूद थे।