scriptKanpur Weather: CSA ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश | Kanpur Weather: CSA issued alert, it may rain in these districts | Patrika News
कानपुर

Kanpur Weather: CSA ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश

Weather Update: सीएसए के मौसम वैज्ञानिकों ने 24 घंटे के अंदर कानपुर सहित 15 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है।

कानपुरJul 08, 2023 / 08:34 am

Avanish Kumar

Kanpur Weather: CSA ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश

Kanpur Weather: CSA ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश

Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार अपनी चाल बदल रहा है। सीएसए के मौसम विभाग की ओर से जारी किए ताजा अपडेट के अनुसार अगले 24 घंटे में कानपुर सहित 15 जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान तेज आंधी के साथ भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
सीएसए के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों की माने तो कानपुर सहित उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में अगले 24 घंटे में अतिवृष्टि यानी भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 21 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों ने तेज बारिश के दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की है।
सीएसए के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों ने सूचना जारी करते हुए बताया है कि जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, फिरोजाबाद, आगरा, औरैया, इटावा, अयोध्या, गोंडा, बस्ती, बाराबंकी, उन्नाव में तेज बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इस साथ ही महोबा, औरैया, बांदा, प्रयागराज, जौनपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, गोंडा, जालौन, अमरोहा, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बागपत, मुरादाबाद, शामली, गौतमबुद्घनगर, संभल, मथुरा, सहारनपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Kanpur / Kanpur Weather: CSA ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो