इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से कार्यकर्ता व आम लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार लगातार आमजन के हितार्थ कार्य कर रही है। आज सरकार की योजनाएं दूर दराज के क्षेत्र में स्थित आम व्यक्ति तक भी आसानी से पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनकल्याण हेतु कृत संकल्पित है। लोगों के जीवन में लगातार सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। जिसके द्वारा विभिन्न योजनाओं से असंतृप्त लोगों के घर-घर जाकर योजनाओं से संतृप्त करने का कार्य किया जाएगा। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहीं योजनाओं से एक भी व्यक्ति छूटे ना।
इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए योजनाओं से संबंधित स्टालों का अवलोकन भी किया। इस साथ ही उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं से जनता को मिल रहे लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी मौके पर मौजूद लोगों को दी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति,भानु प्रताप वर्मा, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति,अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता, अपर पुलिस जिलाधिकारी प्रशासन राजेश पांडेय, उप जिलाधिकारी भोगनीपुर, क्षेत्राधिकारी सहित विभिन्न जनपद से आये जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में आम लोग उपस्थित रहे।