scriptकानपुर: मामा भांजे फूड कॉर्नर ढाबे पर बजरंग दल का हंगामा, नाम बदलकर व्यापार करने का आरोप, पुलिस का हस्तक्षेप | Kanpur: Operating Dhaba by hiding identity, Bajrang Dal workers create ruckus | Patrika News
कानपुर

कानपुर: मामा भांजे फूड कॉर्नर ढाबे पर बजरंग दल का हंगामा, नाम बदलकर व्यापार करने का आरोप, पुलिस का हस्तक्षेप

Kanpur Operating Dhaba by hiding identity, Bajrang Dal complaint कानपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विशेष समुदाय के ढाबे पर गंभीर आरोप लगाया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि नाम और पहचान छुपा कर खाने का व्यापार किया जा रहा है। खाद्य पदार्थों में मिलावट भी हो रही है। अपर पुलिस उपायुक्त ने पूरे मामले में यह जानकारी दी।

कानपुरSep 26, 2024 / 06:49 pm

Narendra Awasthi

Kanpur Operating Dhaba by hiding identity, Bajrang Dal complaint उत्तर प्रदेश के कानपुर में पहचान छुपा कर नकली नाम से ढाबा चलाने वाले के खिलाफ बजरंग दल ने कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि नाम बदलकर खाने का व्यापार किया जा रहा है। खाने में भी मिलावट की जा रही है। जिसकी जांच कराई जाए। अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण ने बताया कि बजरंग दल की मांग पर फूड कॉर्नर से खाद्य पदार्थों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। फूड इंस्पेक्टर के माध्यम से जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला किदवई नगर थाना क्षेत्र के साइड नंबर वन का है।
यह भी पढ़ें

पहचान छुपा कर हिंदू लड़की से दोस्ती, बुर्का पहनाकर धर्म परिवर्तन का दबाव, धर्म परिवर्तन की धाराओं में मुकदमा दर्ज

Kanpur Operating Dhaba by hiding identity, Bajrang Dal complaint किदवई नगर थाना क्षेत्र के साइड नंबर वन में स्थित मामा भांजे फूड कॉर्नर पर बजरंग दल के 15 से 20 कार्यकर्ता पहुंच गए और हंगामा करने लगे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि नाम बदलकर खाने का व्यापार किया जा रहा है। खाने का पदार्थ भी विशेष समुदाय के कर्मचारी बनाते हैं। जिसमें मिलावट हो सकती है।‌ इसकी जांच कराई जाए।

क्या कहते हैं अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण?

Kanpur Operating Dhaba by hiding identity, Bajrang Dal complaint अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण मनोज कुमार पांडे ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मामा भांजे फूड कॉर्नर पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि नाम बदलकर खाने का व्यापार किया जा रहा है। ढाबा विशेष समुदाय के व्यक्ति का है। यहां के सभी कर्मचारी भी विशेष समुदाय के है। जिससे इनके खाने में मिलावट हो सकती है। जिसकी जांच कराई जाए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर ढाबे से तीन सैंपल दिए गए हैं। जिन्हें फूड इंस्पेक्टर के पास जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Kanpur / कानपुर: मामा भांजे फूड कॉर्नर ढाबे पर बजरंग दल का हंगामा, नाम बदलकर व्यापार करने का आरोप, पुलिस का हस्तक्षेप

ट्रेंडिंग वीडियो