उत्तर प्रदेश के गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर अस्थाई रूप से ट्रेनों (
Nine trains not stop at Govindpuri,) का स्टॉपेज खत्म किया गया है। जिसमें 01802 कानपुर सेंट्रल-मानिकपुर मेमो, कानपुर सेंट्रल-इटावा मेमू, कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी मेमू, कानपुर सेंट्रल-टूंडला मेमू, कानपुर सेंट्रल- खजुराहो, कानपुर सेंट्रल-फफूंद मेमू, लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी, लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पैसेंजर, कानपुर सेंट्रल फफूंद मेमू शामिल है।
इन ट्रेनों के रूट में किया गया परिवर्तन
धनबाद-जम्मू तवी, आसनसोल-आनंद विहार टर्मिनल, कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल, पटना-निजामुद्दीन, दानापुर-अहमदाबाद, पटना-आनंद विहार टर्मिनल, पटना-नई दिल्ली, मालदा टाउन -आनंद विहार टर्मिनल, सूबेदारगंज- बांद्रा टर्मिनल, कटिहार-आनंद विहार टर्मिनल, बरौनी-राजकोट, दरभंगा-नई दिल्ली, राजगीर-नई दिल्ली, हावड़ा-खातीपुरा (03007), बरौनी-उधना, गाजीपुर सिटी उधना, नहारलागुन हापा (09526) ट्रेन अब गोविंदपुरी होकर नहीं निकलेगी। इन्हें चंदारी-कानपुर सेंट्रल-पनकी धाम होते हुए आगे के लिए रवाना किया जाएगा।
इन ट्रेनों के रूट में भी परिवर्तन
सूबेदारगंज-सूरत, गया-आनंद विहार टर्मिनल, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल, गुवाहाटी-आनंद विहार टर्मिनल, बनारस-वेरावल एक्सप्रेस (12946), सूबेदारगंज-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (14033), बनारस-उधना (20962), कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (22197), छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (15101), वाराणसी-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस (22467), वाराणसी-इंदौर (20415) शामिल है। इन्हें भी चंदारी-कानपुर सेंट्रल- पनकी धाम होते हुए आगे के लिए रवाना किया जाएगा। ट्रेन के रूट और टाइम में किए गए परिवर्तन के लिए 139 या फिर रेल मदद मोबाइल ऐप से संपर्क कर सकते हैं।