scriptकानपुर-दिल्ली के बीच चलने वाली 28 गाड़ियों के रूट में परिवर्तन, स्टॉपेज में भी परिवर्तन, NCR ने जारी की सूचना | Kanpur: Nine trains not stop at Govindpuri, Change in 28 trains route | Patrika News
कानपुर

कानपुर-दिल्ली के बीच चलने वाली 28 गाड़ियों के रूट में परिवर्तन, स्टॉपेज में भी परिवर्तन, NCR ने जारी की सूचना

कानपुर-नई दिल्ली, कानपुर-झांसी के बीच चलने वाली ट्रेनों के स्टॉपेज और रूट में बड़ा परिवर्तन किया गया है। अब नौ गाड़ियों का स्टॉपेज खत्म किया गया है और 28 गाड़ियों के रूट में परिवर्तन है। इसमें लखनऊ-झांसी इंटरसिटी (11110) भी शामिल है।

कानपुरOct 26, 2024 / 07:22 am

Narendra Awasthi

ट्रेन के स्टॉपेज और रूट में बड़ा परिवर्तन
Nine trains not stop at Govindpuri, Change in 28 trains route कानपुर से दिल्ली और झांसी के बीच चलने वाली ट्रेन के रूट और स्टॉपेज में भारी परिवर्तन किया गया है। अब यह गाड़ियां गोविंदपुरी होकर नहीं जायेंगी या फिर इनके स्टॉपेज को खत्म कर दिया गया है। 8 नवंबर से स्टॉपेज और रूट में परिवर्तन किया जाएगा। 23 दिसंबर से पुरानी स्थिति बहाल होगी। उत्तर मध्य रेलवे से जारी सूचना के अनुसार गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर पावर और ट्रैफिक ब्लॉक के कारण यह परिवर्तन किया गया है। इनमें धनबाद से जम्मू तवी, पटना-नई दिल्ली, राजगीर-नई दिल्ली, वाराणसी-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस आदि ट्रेन शामिल है। कुल नौ गाड़ियों का गोविंदपुरी में स्टॉपेज खत्म किया गया है। जबकि 28 गाड़ियों के रूट में परिवर्तन किया है।
यह भी पढ़ें

Public holidays: प्रदेश सरकार की घोषणा, 7 नवंबर को रहेगी सार्वजनिक अवकाश

उत्तर प्रदेश के गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर अस्थाई रूप से ट्रेनों (Nine trains not stop at Govindpuri,) का स्टॉपेज खत्म किया गया है। जिसमें 01802 कानपुर सेंट्रल-मानिकपुर मेमो, कानपुर सेंट्रल-इटावा मेमू, कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी मेमू, कानपुर सेंट्रल-टूंडला मेमू, कानपुर सेंट्रल- खजुराहो, कानपुर सेंट्रल-फफूंद मेमू, लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी, लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पैसेंजर, कानपुर सेंट्रल फफूंद मेमू शामिल है।

इन ट्रेनों के रूट में किया गया परिवर्तन

धनबाद-जम्मू तवी, आसनसोल-आनंद विहार टर्मिनल, कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल, पटना-निजामुद्दीन, दानापुर-अहमदाबाद, पटना-आनंद विहार टर्मिनल, पटना-नई दिल्ली, मालदा टाउन -आनंद विहार टर्मिनल, सूबेदारगंज- बांद्रा टर्मिनल, कटिहार-आनंद विहार टर्मिनल, बरौनी-राजकोट, दरभंगा-नई दिल्ली, राजगीर-नई दिल्ली, हावड़ा-खातीपुरा (03007), बरौनी-उधना, गाजीपुर सिटी उधना, नहारलागुन हापा (09526) ट्रेन अब गोविंदपुरी होकर नहीं निकलेगी। इन्हें चंदारी-कानपुर सेंट्रल-पनकी धाम होते हुए आगे के लिए रवाना किया जाएगा।

इन ट्रेनों के रूट में भी परिवर्तन

सूबेदारगंज-सूरत, गया-आनंद विहार टर्मिनल, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल, गुवाहाटी-आनंद विहार टर्मिनल, बनारस-वेरावल एक्सप्रेस (12946), सूबेदारगंज-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (14033), बनारस-उधना (20962), कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (22197), छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (15101), वाराणसी-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस (22467), वाराणसी-इंदौर (20415) शामिल है। इन्हें भी चंदारी-कानपुर सेंट्रल- पनकी धाम होते हुए आगे के लिए रवाना किया जाएगा। ट्रेन के रूट और टाइम में किए गए परिवर्तन के लिए 139 या फिर रेल मदद मोबाइल ऐप से संपर्क कर सकते हैं।

Hindi News / Kanpur / कानपुर-दिल्ली के बीच चलने वाली 28 गाड़ियों के रूट में परिवर्तन, स्टॉपेज में भी परिवर्तन, NCR ने जारी की सूचना

ट्रेंडिंग वीडियो