बताते चलें कि बर्रा-आठ सी ब्लाक निवासी टिंबर कारोबारी शिवकुमार विश्वकर्मा की बेटी अंजली छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेई स्कूल आफ लीगल से बीए एलएलबी की छात्रा थी। पिता शिवकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि बेटी सुबह साढ़े पांच बजे पेपर देने के लिए निकली थी। आठ बजे नवाबगंज पुलिस ने बेटी के गंगा में कूदकर आत्महत्या कर लेने की खबर दी। जिसके तत्काल पत्नी सुमन,छोटी बेटी बेटू और नैना के साथ तुरंत हैलट अस्पताल पहुंचे।
वही नवाबगंज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पा रही है। छात्रा की काल डिटेल और साथ पढ़ने वालों से पूछताछ करके आत्महत्या की वजह जानने की कोशिश की जा रही है। पिता का कहना है कि बेटी बैराज कैसे पहुंच गई और ऐसा कदम क्यो उठा लिया उन्हें भी कुछ समझ नहीं आ रहा है।