कोपरगंज में सीमेंट का थोक का व्यापार करने वाले नवीन डारोलिया ने बताया कि उनका एक ट्रक सीमेंट लेकर गजनेर जा रहा था। सुबह छह बजे इस्पात नगर कूड़ा घर के पास बोलेरो सवारों ने गाड़ी रोकी और खुद को स्टेट जीएसटी अधिकारी बताते हुए गाड़ी के कागजात मांगे और गड़बड़ी की बात कहकर ट्रक को सीज करने की धमकी दी।
जिसकी सूचना ड्राइवर ने तत्काल मुझे दी तो मैंने उनसे फोन पर बातचीत करी। इस दौरान मामला रफा-दफा करने के लिए उन लोगो 10 हजार रूपए की मांग करी। नगद पैसे ना होने की बात जब मैंने उनसे कहीं तो उन्होंने गूगल पे करने के लिए कहा और मेरे द्वारा गूगल पे करने के ठीक बाद उन्होंने मेरा ट्रक को छोड़ दिया। ऑनलाइन पैसे लेने की बात पर मुझे संदेह हुआ। मैंने तत्काल घटना की जानकारी पनकी पुलिस को दी। वही पुलिस ने व्यापारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना को लेकर पुलिस आयुक्त कानपुर ने कहा कि जिस नंबर पर भुगतान किया गया है। वह किसी सेवालाल के नाम का है। मामले की जांच चल रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ठगी करने वाले असली है या नकली। जिसको लेकर जीएसटी विभाग से भी संपर्क किया जा रहा है।