scriptKanpur news: ऐसा क्या हुआ कि एक पिता ने जिस बेटे को हाथों से खिलाए,उन्हीं हाथों से कर दी हत्या | Kanpur news: Father strangled his son to death | Patrika News
कानपुर

Kanpur news: ऐसा क्या हुआ कि एक पिता ने जिस बेटे को हाथों से खिलाए,उन्हीं हाथों से कर दी हत्या

Kanpur news: कानपुर में एक पिता ने पुत्र की गला दबाकर की हत्या कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पिता मौके से फरार हो गए।

कानपुरNov 20, 2023 / 04:21 pm

Avanish Kumar

Kanpur news: ऐसा क्या हुआ कि एक पिता ने जिस बेटे को हाथों से खिलाए,उन्हीं हाथों से कर दी हत्या

Kanpur news: ऐसा क्या हुआ कि एक पिता ने जिस बेटे को हाथों से खिलाए,उन्हीं हाथों से कर दी हत्या

Kanpur news: कानपुर के थाना चकेरी अंतर्गत शराब के नशे में पिता ने पुत्र की गला दबा के हत्या कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पिता मौके से फरार हो गया। वही घटना की जानकारी होते ही मौके पर डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप,एडीसीपी लखन यादव कार्यवाहक एसीपी वृज नारायण सिंह समेत थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा।।पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्षय एकत्रित किए और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताते चलें कि चकेरी के अहिरवा स्थित संजीव नगर में फर्नीचर कारीगर दीपक निषाद परिवार के साथ रहते थे। घर में पिता गणेश निषाद और माँ सुनीता है। मां ने बताया कि दो साल पहले दीपक का विवाह फतेहपुर में रहने वाली सुमन से हुआ था। करीब एक साल से वह अपने मायके में ही रह रही है। घरेलू कलह के कारण दीपक शराब का लती हो गया था। जबकि उसके पिता पहले से ही शराब के लती थे। जिसके चलते घर में विवाद होता रहता था।
मृतक की मां ने बताया कि वह घर पर नहीं थी पड़ोसियों ने उसे बताया कि शराब के नशे में पिता पुत्र के बीच विवाद हो रह है। जिसकी जानकारी मिलते ही उसने सूचना अपनी बहन को दी। जिसके बाद उनकी बहन घर पहुंची तो दरवाजा हल्का सा खुला हुआ था और सीढियो में दीपक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था और घर में कोई भी नही था। जिसकी उनकी बहन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी।
डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप ने बताया कि थाना क्षेत्र चकेरी के अहिरवां इलाके में एक पिता द्वारा अपने पुत्र की हत्या कर फरार हो जाने के प्रकरण में पुलिस द्वारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त गणेश निषाद की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी हैं। जल्द ही फरारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Kanpur / Kanpur news: ऐसा क्या हुआ कि एक पिता ने जिस बेटे को हाथों से खिलाए,उन्हीं हाथों से कर दी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो