पड़ोसन ने प्रेमी संग की वृद्धा की हत्या
प्रेमी-प्रेमिका ने सोचा था कि वारदात नौकरानी के जाने के तुरंत बाद की जायेगी ताकि उस पर ही पुलिस का शक जाए। पुलिस ने प्रेमी युगल को हिरासत में ले लिया है। दोनों ने कुबूला कि पहचान होने पर पकड़े जाने का खतरा था इसलिये ही हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शरीर पर पहने जेवर लूट कर दोनों भाग निकले थे। पुलिस को नौकरानी के बयान, एक फुटेज से दोनों का सुराग मिल गया था।
हत्या कर जेवर लेकर फरार
सेक्टर एफ कॉलोनी में 72 वर्षीय सरला अकेली रहती थीं। बेटा अमित गोरखपुर और बेटी रश्मि अहमदाबाद में रहती हैं। पांच अगस्त की दोपहर घर के अंदर सरला की हत्या कर दी गई थी। उनके शरीर से जेवर गायब थे। पुलिस लूट से इनकार किया था। बेटे अमित ने संशय जताया था कि मां ने गहने पहने थे या नहीं। बेटे ने 15 हजार रुपये भिजवाये थे जो आलमारी में सुरक्षित मिले। फुटेज और नौकरानी से पूछताछ में पुलिस का शक पड़ोस की अर्चना पर गया। अर्चना के बारे में नौकरानी से ही पता चला कि उसके घर अक्सर सूरज नाम का लड़का आता रहता है। वह दो दिन से अक्सर घर के आस पास की दिखता था। पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा
फुटेज से सुराग पर सूरज को उठाया पुलिस ने फुटेज में बाइक पर सूरज को दिखने पर पूछताछ के लिये बुलाया था। उसके और अर्चना के बयानों में काफी विरोधाभास मिला। दोनों के खिलाफ कई साक्ष्य मिले तो सूरज ने कुबूल लिया कि वह हत्या में शामिल था। अर्चना को 16 हजार की जरूरत थी। सरला अकेले रहती है। इसलिये ही नौकरानी रंजीता के घर से जाने के बाद का समय घटना के लिये तय किया गया।
पिटाई कर पैर बांधे, फिर गमछे से कस दिया गला
सूरज ने पुलिस के सामने कुबूला कि अर्चना ने ही सरला से दरवाजा खुलवाया था। अर्चना के साथ ही वह भी अंदर चला गया। उसे देखकर सरला ने विरोध किया लेकिन दोनों ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद अर्चना ने उनके पैर बांधे और सूरज ने गमछे से गला कस दिया। पैर बांधते समय अर्चना और सरला में काफी विरोध भी हुआ था। हाथापाई भी हुई थी। एसीपी का कहना है कि कुछ बिन्दुओं पर अभी पड़ताल चल रही है। शुक्रवार को इस घटना का पूरा खुलासा कर दिया जायेगा।