scriptKanpur: खौलती चाय में गिरी छिपकली, फिर हुआ कुछ ऐसा होना पड़ा सीएचसी भर्ती | Kanpur dehat: Lizard fell into boiling tea | Patrika News
कानपुर

Kanpur: खौलती चाय में गिरी छिपकली, फिर हुआ कुछ ऐसा होना पड़ा सीएचसी भर्ती

Kanpur dehat news:छिपकली गिरी चाय पीने से एक ही परिवार के चार लोग बीमार हो गए। सभी को झींझक सीएचसी में भर्ती कराया गया।

कानपुरSep 12, 2023 / 08:21 pm

Avanish Kumar

Kanpur: खौलती चाय में गिरी छिपकली, फिर हुआ कुछ ऐसा होना पड़ा सीएचसी भर्ती

Kanpur: खौलती चाय में गिरी छिपकली, फिर हुआ कुछ ऐसा होना पड़ा सीएचसी भर्ती

Kanpur dehat news: कानपुर देहात के झींझक में खौलती चाय में छिपकली गिरी चाय पीने से पति पत्नी व दो मासूम बीमार हो गए। चारों की हालत खराब होने पर तत्काल ग्रामीणों ने झींझक सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत में सुधार होने पर घर भेजा दिया गया है।
बताते चलें कि झींझक कस्बा निवासी अखिलेश की पत्नी मानसी मंगलवार देर शाम चाय बनाने के लिए गैस चूल्हे पर रख कर आई थी। इस दौरान खौलती चाय में छिपकली गिर गई लेकिन इस की जानकारी मानसी को नहीं हो पाई और उसने वहीं चाय अखिलेश व नौ वर्षीय खुशी व सात वर्षीय निशी दे दी और खुद भी चाय पी ली। कुछ देर बाद सभी को चक्कर आने के साथ ही उलझन होने लगी। शक होने पर अखिलेश ने चाय के बर्तन को देखा। तो उसमें छिपकली पड़ी थी।
जिसकी जानकारी होते ही अखिलेश ने पड़ोसियों को दी। जिसके बाद पड़ोसियों तत्काल चारों को झींझक सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने तत्काल प्राथमिक उपचार दिया और कुछ देर के बाद सभी की हालत में सुधार होने पर सभी को घर भेजा दिया।
पूरे मामले को लेकर डॉक्टर जेपी सिंह ने बताया कि सभी को दवा देने पर आराम मिल गया था। जिसके चलते घर भेजा गया है।

Hindi News / Kanpur / Kanpur: खौलती चाय में गिरी छिपकली, फिर हुआ कुछ ऐसा होना पड़ा सीएचसी भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो