scriptKanpur dehat:पुलिस ने किया खुलासा,युवती ने की थी आत्महत्या,एक गिरफ्तार | Kanpur dehat: Accused arrested in case of girl committing suicide | Patrika News
कानपुर

Kanpur dehat:पुलिस ने किया खुलासा,युवती ने की थी आत्महत्या,एक गिरफ्तार

Kanpur dehat news: कानपुर देहात में युवती की हत्या नहीं बल्कि युवती ने आत्महत्या करी थी। पुलिस ने आत्महत्या के मामले में एक युवक को दोषी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

कानपुरSep 29, 2023 / 07:05 pm

Avanish Kumar

Kanpur dehat:पुलिस ने किया खुलासा,युवती ने की थी आत्महत्या,एक गिरफ्तार

Kanpur dehat:पुलिस ने किया खुलासा,युवती ने की थी आत्महत्या,एक गिरफ्तार

Kanpur dehat news: कानपुर देहात के झींझक शांतीनगर जलिहापुर गांव में एक युवती ने बिजली के खंभे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं परिजनों ने अपहरण व हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। वही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। जांच ने प्रकाश में आए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चलें कि कानपुर देहात में 22 अगस्त की रात में मंगलपुर के शांतीनगर जलिहापुर निवासी मोहम्मददीन की पुत्री घर से शौच के लिए गई थी। लेकिन फिर वापस नहीं लौटी थी और अगले दिन पुलिस ने सिमरियापुरवा गांव के अमर सिंह के खेतों पर लगे पावर कारपोरेशन के पोल से दुप्पटे के सहारे फांसी पर लटकता युवती का शव मिला था।
वही पुलिस ने भाई आलम की तहरीर पर मंगलपुर पुलिस ने अपरहण, हत्या सहित विभिन्न धाराओं में भरथू थाना रूरा निवासी दिलशाद उसके भाई खलिल दो तीन अज्ञात के खिलाफ अपहरण व हत्या व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
जिसके पुलिस के द्वारा की जा रही थी जांच के दौरान अपहरण व हत्या की बात असत्य पाई गई और मामला आत्म हत्या दुष्प्रेरण का पाया गया। जिसमे पुलिस ने तत्काल आरोपित दिलशाद को मुखबिर की सूचना पर झींझक रूरा रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया।
वही पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी मंगलपुर देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में दिलशाद आरोपित पाया गया है। जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Hindi News / Kanpur / Kanpur dehat:पुलिस ने किया खुलासा,युवती ने की थी आत्महत्या,एक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो