बताते चलें कि कानपुर देहात में 22 अगस्त की रात में मंगलपुर के शांतीनगर जलिहापुर निवासी मोहम्मददीन की पुत्री घर से शौच के लिए गई थी। लेकिन फिर वापस नहीं लौटी थी और अगले दिन पुलिस ने सिमरियापुरवा गांव के अमर सिंह के खेतों पर लगे पावर कारपोरेशन के पोल से दुप्पटे के सहारे फांसी पर लटकता युवती का शव मिला था।
वही पुलिस ने भाई आलम की तहरीर पर मंगलपुर पुलिस ने अपरहण, हत्या सहित विभिन्न धाराओं में भरथू थाना रूरा निवासी दिलशाद उसके भाई खलिल दो तीन अज्ञात के खिलाफ अपहरण व हत्या व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
जिसके पुलिस के द्वारा की जा रही थी जांच के दौरान अपहरण व हत्या की बात असत्य पाई गई और मामला आत्म हत्या दुष्प्रेरण का पाया गया। जिसमे पुलिस ने तत्काल आरोपित दिलशाद को मुखबिर की सूचना पर झींझक रूरा रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया।
वही पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी मंगलपुर देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में दिलशाद आरोपित पाया गया है। जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।