scriptरेल पटरी पर मिले शव की पहचान 17 वर्षीय छात्रा के रूप में हुई, रीढ़ की हड्डियां, दोनों आंखें सब क्षत-विक्षत | Kanpur: Body found on railway track identified, her spine, both eyes all mutilated | Patrika News
कानपुर

रेल पटरी पर मिले शव की पहचान 17 वर्षीय छात्रा के रूप में हुई, रीढ़ की हड्डियां, दोनों आंखें सब क्षत-विक्षत

Kanpur teenage girl body found कानपुर में दोस्त से 5 हजार रुपए लेने की बात पर मां ने कहा अब्बू से कह देंगे। इस पर मां-बेटी के बीच बहस हुई और नाराज बेटी ने ट्रेन के आगे कूद कर जीवन लीला ही समाप्त कर ली। शुरुआत में शव की पहचान नहीं हुई थी। एडीसीपी पश्चिम ने पूरे मामले की जानकारी दी। ‌

कानपुरOct 19, 2024 / 07:31 pm

Narendra Awasthi

रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ी भीड़
Kanpur teenage girl body found उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक किशोरी का शव रेल पटरी पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। स्टेशन अधीक्षक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव के शिनाख्त का प्रयास किया गया। काफी प्रयासों के बाद किशोरी की पहचान हुई। बताया गया घर से नाराज होकर किशोरी निकली थी। इसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया। एडीसीपी पश्चिम ने बताया कि परिजनों ने किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे स्थित रेल पटरी की है।
यह भी पढ़ें

तीन स्कूली बच्चों के गायब होने से मचा हड़कंप, अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान

Kanpur teenage girl body found उत्तर प्रदेश कानपुर कासगंज रेल पटरी पर अज्ञात किशोरी का शव पड़े होने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। स्टेशन अधीक्षक चौबेपुर में इसकी जानकारी चौबेपुर थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव के पहचान कराने का प्रयास किया गया।

दोस्त से 5 हजार रुपए लेने पर हुई थी बहस

छेदू पुत्र सैयदुद्दीन निवासी महाराजपुर चौबेपुर ने शव की पहचान अपने बेटे की पुत्री के रूप में किया। उन्होंने बताया कि रोज सुबह कोचिंग जाती थी। उन्होंने मृतका की मां से मोबाइल पर बात कराई। जिन्होंने फोन पर बताया कि बीते शुक्रवार को उनकी बेटी कोचिंग से आई थी। उसी समय उनका बेटा भी आ गया। जिसने बताया कि बहन ने निहाल से 4 हजार रुपए लिए हैं। इस पर मां ने कहा कि वह पापा से बता देगी। इस पर दोनों में बहस हुई और नाराज होकर लड़की घर से बाहर निकल गई। फोन न होने के कारण बातचीत भी नहीं हो पाई और उन्होंने खोज भी नहीं की। आज उसकी मौत की खबर मिली।

कानपुर एडीसीपी पश्चिम ने बताया…

एडीसीपी पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के शरीर पर हार्ड एंड ब्लंट ऑब्जेक्ट की इंजरी है। मृतका की रीढ़ की हड्डी, दोनों आंखें क्षत-विक्षत हो गई हैं। शरीर पर कई जगह रगड़ के निशान भी हैं। उन्होंने बताया कि डर या नाराजगी के कारण किशोरी ने यह कदम उठाया है। परिवार की तरफ से किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है। जांच की जा रही है।

Hindi News / Kanpur / रेल पटरी पर मिले शव की पहचान 17 वर्षीय छात्रा के रूप में हुई, रीढ़ की हड्डियां, दोनों आंखें सब क्षत-विक्षत

ट्रेंडिंग वीडियो