Israeli machine to make old people young, accused couple photo comes किदवई नगर थाना क्षेत्र के साकेत नगर में राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि दुबे ने एक संस्था खोली। जिसमें इजराइली ऑक्सीजन थेरेपी मशीन के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की गई। लोगों से मशीन के लिए निवेश कराया गया। केंद्र पर लोगों को बताया गया कि 60 साल के बूढ़े को 25 साल का जवान बनाया जाएगा। इसके लिए इसराइल से मशीन लाई गई है। लेकिन मामला ठगी का निकला। लोगों को किसी प्रकार का लाभ नहीं मिला। लोगों ने प्रति थेरेपी के लिए एक-एक लाख रुपए दिए। लेकिन इजराइली ऑक्सीजन थेरेपी मशीन धोखा साबित हुई।
क्या कहती हैं एसीपी बाबू पुरवा?
Israeli machine to make old people young, accused couple photo comes इस संबंध में एसीपी बाबू पुरवा ने अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि किदवई नगर थाना में संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि दुबे आरोपी है। जिन्होंने इजरायली मशीन के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल ठग दंपति पुलिस की पकड़ से बाहर है