उत्तर प्रदेश के कानपुर के आईआईटी की छात्रा की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर ने जांच टीम गठित की है। डीसीपी साउथ अंकित शर्मा और एसीपी अर्चना सिंह ने मामले की जांच कर रही है। बीते शनिवार को पुलिस आईआईटी में जांच करने के लिए पहुंची। जहां उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को भी देखा। पीड़ित छात्रा से बातचीत की। एचडी पीएचडी स्टूडेंट और क्लास के टीचरों के साथ बातचीत कर उनके बयान दर्ज किया। मौके पर मिले सब फोटो को पुलिस अपने साथ लेकर आई है। जिसमें मोबाइल भी शामिल है। मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ है।
क्या है मामला?
पीड़ित छात्रा ने बताया कि एसीपी मोहसिन खान की मुलाकात 2023 हुई थी। इस दौरान मोहसिन खान ने कहा कि वह भी एचडी करना चाहता है। जिस पर उन्होंने इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर उसकी मदद की। इस दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी। मोहसिन खान ने कहा कि अविवाहित है और शादी करना चाहता है। छात्रा ने बताया कि दोस्त से ब्रेकअप के बाद काफी परेशान थी। इसलिए एसीपी का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। लेकिन एसीपी ने झूठ बोलकर उसको धोखा किया। वह शादीशुदा निकला। फिलहाल पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है।