scriptआईआईटी कानपुर में तैयार हो रहा ऑक्सीजन कंसट्रेटर, कीमत में काफी कम | IIT Kanpur oxygen concentrator will soon be available to UP | Patrika News
कानपुर

आईआईटी कानपुर में तैयार हो रहा ऑक्सीजन कंसट्रेटर, कीमत में काफी कम

IIT Kanpur के इंक्यूबेशन सेंटर में पंजीकृत कंपनी इंडिमा फाइबर ने पहला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सीडी ऑक्सी तैयार किया है

कानपुरMay 11, 2021 / 01:43 pm

Karishma Lalwani

जल्द ही यूपी को मिलेगा आईआईटी कानपुर में तैयार हो रहा ऑक्सीजन कंसट्रेटर, कीमत में काफी कम

जल्द ही यूपी को मिलेगा आईआईटी कानपुर में तैयार हो रहा ऑक्सीजन कंसट्रेटर, कीमत में काफी कम

कानपुर. देश में कोरोना महामारी के दौरान सबसे ज्यादा मांग ऑक्सीजन की है। ऑक्सीजन न मिल पाने की वजह से ही कई मरीज अस्पताल की चौखट पर ही दम तोड़ रहे हैं। तो वहीं होम आइसोलेशन में भी मरीजों की स्थिति बुरी बनी हुई है। ऐसी स्थिति को देखते हुए आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के इंक्यूबेशन सेंटर में पंजीकृत कंपनी इंडिमा फाइबर ने पहला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सीडी ऑक्सी तैयार किया है। कंपनी के निदेशक डॉ. सुनील ढोले के मुताबिक उन्होंने यह नवाचार आइआइटी कानपुर में प्रो. संदीप पाटिल और तुषार वाघ की मदद से तैयार किया है। कंपनी को मध्य प्रदेश सरकार से 200 से अधिक कंसंट्रेटर तैयार करने के ऑर्डर मिले हैं। कानपुर शहर के लिए सात से 10 दिनों बाद कंसंट्रेटर उपलब्ध हो सकेगा।
85,000 है कंसट्रेटर की लागत

जीएसटी सहित इस कंसंट्रेटर की लागत 85,000 रुपये है। डॉ. सुनील ने कहा कि 8-बाजार में जो ऑक्सीजन उपलब्ध है पांच लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट तैयार करते हैं जबकि यह 10 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट तैयार होगी। इस समय तीन तरह के कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। पहले वे हैं, जो होम आइसोलेशन में हैं। दूसरे वे हैं, जिनका आक्सीजन लेवल 80 से 90 के बीच होता है और तीसरे वेंटिलेटर पर होते हैं। आक्सीजन लेवल 80 से 90 के बीच वाले मरीजों की संख्या सर्वाधिक है। यह सीडी ऑक्सी कंसंट्रेटर उनके लिए सबसे ज्यादा मददगार साबित होगा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x817fb7

Hindi News / Kanpur / आईआईटी कानपुर में तैयार हो रहा ऑक्सीजन कंसट्रेटर, कीमत में काफी कम

ट्रेंडिंग वीडियो