scriptस्कूल में हिंदू छात्रों को पढ़ाया जा रहा था कलमा, वायरल वीडियो से खुलासा, शुद्धिकरण की मांग | Hindu students being taught Kalma in Kanpur revealed by viral video | Patrika News
कानपुर

स्कूल में हिंदू छात्रों को पढ़ाया जा रहा था कलमा, वायरल वीडियो से खुलासा, शुद्धिकरण की मांग

UP News: दावते-ए-इस्लामी का मुख्यालय बताए जाने वाले कानपुर से फिर एक विवादित घटना सामने आई। स्कूल में हिंदू छात्रों को कलमा पढ़ाया जा रहा।

कानपुरAug 01, 2022 / 01:19 pm

Snigdha Singh

photo1659340385.jpeg
कानपुर के एक निजी स्कूल में प्रार्थना के दौरान कलमा पढ़ाया जा रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। ममला है कानपुर के पीरोड स्थित फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल का। आरोप है कि यहां हिंदू छात्र-छात्राओं को कलमा पढ़ाया जाता है। शिक्षा विभाग का मामला होने की वजह से पुलिस ने डीएम को मामले की रिपोर्ट देते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है। डीएम ने भी मामले में जांच के आदेश दिए हैं। वहीं मामले में स्कूल प्रबंधन की ओर से पुलिस को दी गई सफाई में कहना है कि स्कूल में प्रार्थना के समय चारों धर्म की प्रार्थनाएं कराई जाती है।
सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है वह अभिषेक मिश्रा नाम के नाम से बने अकाउंट से मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ, यूपी पुलिस और कमिश्नरेट पुलिस को टैग करते हुए पोस्ट किया गया। इस वीडियो में एक महिला और उसकी बेटी दिखाई पड़ रही हैं। हालांकि वीडियो बनाने वाले ने दोनों के चेहरे नहीं लिए हैं। महिला कह रही है कि स्कूल में बच्चों को रोजाना प्रार्थना के समय कलमा पढ़ाया जाता है। महिला ने बच्ची से पूछा तो उसने कहा कि रोज पढ़ाया जाता है। वीडियो में अन्य महिलाओं की आवाजें भी सुनाई दे रहीं हैं, जो कि हिंदू बच्चों को कलमा पढ़ाने का विरोध कर रही हैं। 59 सेकेंड का यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ। पुलिस अधिकारियों का यह कहना है कि मामले में जांच शुरू हो गई है। वहीं विरोध करते हुए अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में शुद्धिकरण कराया जाए।
यह भी पढ़े – मित्र करते हैं ड्रग कारोबार, मंत्री चलाती अवैध BAR, कांग्रेस ने बताया कि BJP सरकार में कौन करता है देह व्यापार

स्कूल प्रबंधन ने क्या कहा

स्कूल की प्रबंधन समिति किसी से बात करने को तैयार नहीं है। लेकिन पुलिस की बातचीत में स्कूल प्रबंधन ने कहा कि चारों धर्मों की प्रर्थना होती है। वहीं एसीपी सीसामऊ निशांक शर्मा ने बताया कि उनकी स्कूल के मैनेजर सुमित मखीजा से बातचीत हो गई है। स्कूल मैनेजर ने कहा कि उनके स्कूल में हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई चारों धर्मों की प्रार्थना 12-13 सालों से की जा रही है। कभी किसी ने विरोध नहीं किया। चार दिन पहले शिकायत आई। हालांकि अब प्रर्थना बंद हो जाएगी।
मामले की होगी जांच

जिलाधिकारी विशाख जी ने कहा कि स्कूल का मामला सज्ञान में आया है। पुलिस की जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में जांच का आदेश दिए गए हैं। सोमवार को यानि आज स्कूल प्रबंधन, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों आदि से बात कर मामले की जांच की जाएगी।

Hindi News / Kanpur / स्कूल में हिंदू छात्रों को पढ़ाया जा रहा था कलमा, वायरल वीडियो से खुलासा, शुद्धिकरण की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो