पहली घटना हनुमंत विहार केडीए कालोनी निवासी रवि तिवारी की 22 माह पूर्व फतेहपुर की मरहरा निवासी 25 वर्षीय प्रिया से शादी की थी। शुक्रवार को प्रिया ने फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस पर पति व ससुरालीजन ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें पीजीआइ के लिये रेफर कर दिया गया। ससुरालीजन उन्हें पीजीआइ ले जा रहे थे। जहां देर शाम प्रिया ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस पर वह उन्हें शहर ले आए। पिता आशादत्त शुक्ला और भाई कीर्ति ने दहेज में चार लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगाया है।
दूसरी घटना वहीं चकेरी के पटेल नगर निवासी शमशेर की 28 वर्षीय पत्नी सोनम उर्फ राबिया ने शनिवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। तीसरी घटना
कल्याणपुर के बारा सिरोही निवासी लालाराम के 22 वर्षीय छोटे बेटे बृजमोहन ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बड़े भाई हरिमोहन ने बताया कि बृजमोहन एमबीए का छात्र था और काफी दिनों से अवसाद में चल रहा था। वही मां विजयलक्ष्मी ने बताया कि देर रात उसने जिम मशीन में लगने वाली सरिया ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
चौथी घटना नौबस्ता के हंसपुरम निवासी 28 वर्षीय फैब्रीकेटर सूरज शर्मा ने देर दुपट्टे से पंखे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मां निशा ने बताया कि सूरज चार भाई बहनों में रवि और आकाश से बड़ा था।
पांचवीं घटना बिठूर निवासी 40 वर्षीय धर्मेंन्द्र यादव ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन ने बताया कि वह नशे का लती था।