scriptUP T-20: कानपुर के ग्रीनपार्क में आज शाम होगा पहला मुकाबला, इन दो टीमों के बीच होगी भिड़ंत | first match will be held at Kanpur Green Park this evening | Patrika News
कानपुर

UP T-20: कानपुर के ग्रीनपार्क में आज शाम होगा पहला मुकाबला, इन दो टीमों के बीच होगी भिड़ंत

UP T-20: IPL की तरह प्रदेश में पहली बार होने जा रही यूपी टी-20 लीग की शुरुआत आज यानी बुधवार से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में होगा।
 

कानपुरAug 30, 2023 / 09:09 am

Aniket Gupta

UP T-20

कानपुर के ग्रीनपार्क में आज शाम होगा पहला मुकाबला

UP T-20: IPL की तरह प्रदेश में पहली बार होने जा रही यूपी टी-20 लीग की शुरुआत आज यानी बुधवार से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में होगा। इस लीग का पहला मैच आज शाम साढ़े सात बजे कानपुर सुपर स्टार्स और नोएडा सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। नोएडा सुपर किंग्स की टीम में नितीश राणा जैसे दिग्गज आईपीएल खिलाड़ी हैं, जिनसे उन्हें इस मैच को लेकर काफी उम्मीद है। वहीं, अक्षदीप नाथ की अगुवाई में कानपुर की टीम को घरेलू ग्राउंड का भी लाभ मिलेगा।
आज के पहले मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने पिछले तीन दिनों से कमला क्लब और ग्रीनपार्क स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया है। कानपुर सुपर स्टार्स के खिलाड़ी अंकित राजपूत व अक्षदीप ने कहा कि घरेलू मैदान होने का लाभ हमें मिलेगा क्योंकि उन्होंने रणजी ट्रॉफी के कई सारे मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले हैं। नोएडा सुपर किंग्स के कप्तान नितीश ने सोमवार को ग्रीनपार्क में अभ्यास के दौरान चौके-छक्के लगाकर यह बता दिया था की वह अपने तूफानी अंदाज से आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स वाली फॉर्म यहां भी जारी रखेंगे।
ये है कानपुर सुपर स्टार्स की टीम
कप्तान अक्षदीप नाथ, अंकित राजपूत, समीर रिजवी, आकिब खान, जसमेर धनकर, अंश यादव, आदर्श सिंह, राहुल राजपाल, सानू सैनी, प्रशांत चौधरी, विनीत पनवार, कुशाग्र शर्मा, विवेक, अजय कुमार, रिषभ राजपूत, शिवम सारश्वत, कार्तिक यादव, विशाल पांडेय, शुभ खन्ना, प्रांजल सैनी। अन्य पांच खिलाड़ियों में सतनाम सिंह, अंकुर चौहान, संदीप तोमर, अर्जुन व सौरभ दुबे शामिल किया गया है। टीम के डायरेक्टर अरविंद कपूर, बैटिंग कोच कपिल पांडेय, गेंदबाजी कोच मुंशी रजा, फील्डिंग कोच उमंग शर्मा, मैनेजर ए आलम हैं।
ये है नोएडा सुपर किंग्स की टीम
कप्तान नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, सौरभ कुमार, समर्थ सिंह, अलमास शौकत, प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, नमन तिवारी, कुनाल त्यागी, अर्जुन भारद्वाज, किशन, शिवेन मल्होत्रा, चैतन्य परासर, शांतनु, ओशो मोहन, मो. जावेद, मनीष सोलंकी, रोहित द्विवेदी, तरुण, नीलोत्पलेंद्र प्रताप। अन्य पांच खिलाड़ियों में राहुल राज, सौरभ मिश्रा, अमित कुमार, सत्यम चौहान, मन्नू कश्यप हैं। टीम के डायरेक्टर प्रवीण गुप्ता, बैटिंग कोच नासिर अली, गेंदबाजी कोच गोपाल शर्मा, फील्डिंग कोच ललित वर्मा, मैनेजर अरविंद सोलंकी हैं।
https://youtu.be/1wMajOK2390

Hindi News / Kanpur / UP T-20: कानपुर के ग्रीनपार्क में आज शाम होगा पहला मुकाबला, इन दो टीमों के बीच होगी भिड़ंत

ट्रेंडिंग वीडियो