1 बजे तक पार्क में बैठे रहे, फूट-फूट कर रोए घटना के बाद अपार्टमेंट में रहने वाले लोग एकसाथ बाहर खड़े रहे। रात बिताने की चिंता सता रही थी। एक बजे तक सामने बने पार्क में बैठे रहे, इसके बाद परिवारों होटल और रिश्तेदारों के यहां आसरा लिया। वहीं, अपार्टमेंट के वरुण ने 7 महीने पहले अपार्टमेंट में 22 लाख का फ्लैट खरीद कर रहने आए शिव कुमार अपार्टमेंट दरकने से दहाड़ मारकर रोने लगे। उन्होंने कहा पुलिस आई प्रशासन आया लेकिन बिल्डर नहीं आया। वे रात तक अपार्टमेंट के सामने ही खड़े रहे।
यह भी पढ़े –
कानपुर-कन्नौज समेत मंडल के लिए मोहर्रम का मास्टर प्लान तैयार, होगी कड़ी सुरक्षा, तलवार, लाठी-डंडे पर रोक कंट्रोल रूम पर दी सूचना पहले माले पर रहने वाले सुशील कुमार आहूजा ने कंट्रोल रूम को जानकारी दी। सूचना पर गोविंदनगर इंस्पेक्टर फोर्स समेत मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। हालांकि परिवार पहले ही बाहर आ चुके थे। गोविंद नगर इंस्पेक्टर रोहित तिवारी ने बताया कि परिवारों को बाहर निकाल कर अपार्टमेंट को सील कर दिया गया है। कोई घटना न घटे इस लिए पुलिस की तैनाती भी कर दी गई है।