कन्हैया कुमार की हत्या के विरोध में आगरा में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट का घेराव किया। नारेबाजी और प्रदर्शन कर हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग की। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता संजय जाट के नेतृत्व में कार्यकर्ता सड़कों पर विरोध जताया। हिंदूवादी नेता सतीश शिवाजी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ऐसे कृत्यों को बढ़ावा दे रही है।
यह भी पढ़े –
महंगाई का डबल धमाकाः महंगे सिलेंडर के साथ नए कनेक्शन के लिए और देने होंगे 900 रुपये पुलिस प्रशासन ने कराई शांति बुलंदशहर के स्याना में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे। हत्यारों को फांसी पर लटकाए जाने की मांग की। एसडीएम मधुमिता सिंह ने उन्हें समझा कर शांत कराया। RSS के नगर कारवां प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि निर्दोष कन्हैयालाल के हत्यारे को फांसी की सजा मिले। पीलीभीत में भी पुलिस के सामने हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने इकट्ठा होकर राजस्थान सरकार के विरोध में नारे लगाए।
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने जारी किया वीडियो कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने कहा, “उदयपुर की वारदात सिर्फ वारदात नहीं, बल्कि आतंकवादी कृत्य है। एक हैवानियत है। राक्षसी कृत्य है। एक साधारण इंसान की तो हिम्मत ही नहीं होती ऐसे जघन्य हत्या करने की। मैं तो सरकार से निवेदन करता हूं कि हत्यारे को कठोर सजा मिले, जिससे इनकी सात पुस्तें याद रखें। सारे भारतवासी दुखी और गुस्से में हैं। मेरे भारत में आतंकवादियों की कोई जगह नहीं है।”