scriptSisamau Assembly by-election: बीजेपी ने की प्रत्याशी की घोषणा, सपा, बसपा, पीडीएम, आजाद समाज पार्टी भी मैदान में | Assembly by-election: BJP announces candidate, SP, BSP, PDM also in field | Patrika News
कानपुर

Sisamau Assembly by-election: बीजेपी ने की प्रत्याशी की घोषणा, सपा, बसपा, पीडीएम, आजाद समाज पार्टी भी मैदान में

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। सपा ने पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी को प्रत्याशी बनाया है। ‌ इसके साथ ही बसपा, पीडीएम, आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है।

कानपुरOct 25, 2024 / 07:57 am

Narendra Awasthi

Sisamau Assembly by-election 2024 भारतीय जनता पार्टी ने सीसामऊ विधानसभा (Sisamau Assembly by-election) के लिए हो रहे उपचुनाव में सुरेश अवस्थी को टिकट दिया है। जो पहले भी इस विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। अपना दल कमेरावादी ने एआईएमआईएम के साथ मिलकर ‘पीडीएम’ के नाम से गठबंधन बनाया है। जिसने सीसामऊ से अपना दल(क) के गौरव को प्रत्याशी घोषित किया है। बहुजन समाज पार्टी ने वीरेंद्र कुमार शुक्ला को अपना प्रत्याशी बनाया है। जो कानपुर देहात के दरियापुर निटर्रा डेरापुर विकासखंड के रहने वाले हैं। आजाद समाज पार्टी ने भी सीसामऊ से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जिसने मजदूरी करने वाले चांद बाबू निवासी तरौस मौदहा हमीरपुर को प्रत्याशी बनाया है। लेकिन मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा के बीच होने की प्रबल संभावना है।
यह भी पढ़ें

उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, एक नंबर प्लेटफार्म के ऑफिस के लिए बन रहा नया भवन

उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने सीसामऊ से सुरेश अवस्थी को प्रत्याशी बनाया है। सुरेश अवस्थी 2017 के विधानसभा चुनाव में सीसामऊ से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। इरफान सोलंकी ने 5826 वोटो से उन्हें हराया था। इरफान सोलंकी को 73020 वोट मिले थे। जबकि सुरेश अवस्थी के खाते में 67204 मत आए थे। इरफान सोलंकी को एमपी एमएलए कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद सीसामऊ विधानसभा खाली हो गई थी। इसके बाद उपचुनाव हो रहे हैं।

कौन है सुरेश अवस्थी?

सुरेश अवस्थी एमकाम और एलएलबी कर चुके हैं। उन्होंने छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने आर्यनगर से टिकट दिया था। लेकिन समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे अमिताभ बाजपेई ने उन्हें 7924 वोटों से हराया था। यहां पर अमिताभ बाजपेई को 76897 वोट मिले थे। जबकि सुरेश अवस्थी को 68973 मत मिला था।

सपा से नसीम सोलंकी ने कराया नामांकन

सीसामऊ सीट पर इरफान सोलंकी लगातार जीत हासिल करते आ रहे हैं। जाजमऊ थाना क्षेत्र में हुई आगजनी की घटना में एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई थी। इस समय महाराजगंज जेल में बंद है। सपा ने इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को टिकट दिया है। जो अपना नामांकन भी कर चुकी हैं।

Hindi News / Kanpur / Sisamau Assembly by-election: बीजेपी ने की प्रत्याशी की घोषणा, सपा, बसपा, पीडीएम, आजाद समाज पार्टी भी मैदान में

ट्रेंडिंग वीडियो