शहर के कऊ इलाकों में स्थित मस्जिदों में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई। इस्लामिक उसूलों के तहत शांति, भाईचारा और प्रेम बनाए रखने की बात कही। वहीं शहर में लाउडस्पीकर अनुमति पत्र को लेकर भी विवाद हो रहा है। इसमें उनसे लाउडस्पीकर उतारने की हिदायत की जा रही हैं। इसकी शिकायत हाल ही में पुलिस कमिश्नर से भी की गई थी। नई मस्जिद में इमामों व उलमा की बैठक में इसे हल कराने पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़े –
बिकरू कांड: कुख्यात विकास दुबे के नाम से खरीदी गई कार खाली प्लाट से बरामद यह करें मस्जिदों के इमाम शहर काजी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में दिन में 75 व रात में 70, व्यावसायिक क्षेत्रों में दिन में 65 व रात में 55, आवासीय क्षेत्रों में दिन में 55 व रात में 45 और शांत क्षेत्रों में दिन में 50 व रात में 40 डेसिबल से अधिक का शोर नहीं होना चाहिए। इमाम इस नियम का सख्ती से पालन करें। इसके लिए वे अनुमति ले लें। लाउडस्पीकर उतरवाने वालों से न उलझें बल्कि शहर काजी को जानकारी दें।
विधायक भी शामिल हुए उलमा की बैठक में विधायक हाजी मोहम्मद हसन रूमी ने शिरकत कर नियमों की जानकारी दी । इस अवसर पर मोइनुल कादरी, सूफी लाल मोहम्मद, मौलाना फारूक रजवी, कारी नौशाद रजा, मुफ्ती इरफान मिस्बाही, मौलाना सलाउद्दीन, अकील शानू, मौलाना तनवीर बिलाल, दानिश अख़्तर और कारी इदरीस रजा आदि मौजूद थे। उदयपुर हत्याकांड की निंदा करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
पुलिस कर रही फ्लैग मार्च मुस्लिम बाहुल्य इलाके में पुलिस हर घंटे फ्लैग मार्च कर रही है। पुलिस और प्रशासनिक अफसर पैदल घूम-घूमकर संवेदनशील इलाकों का जायजा ले रहे हैं। इसके साथ पुलिस को सख्त निर्देश हैं यदि कहीं कोई झगड़ा या वाद-विवाद होता है तो धैर्य के साथ निपटाने का प्रयास करें।