लखनऊ बुलाकर अखिलेश ने खजांचीनाथ रखा था नाम आपको बता दें कि नोटबंदी के दौरान कानपुर देहात के झींझक स्थित पीएनबी बैंक में जन्मे खजांचीनाथ सरदारपुर थाना मंगलपुर निवासी हैं और वर्तमान में वह अनंतपुर धौकल गांव में ननिहाल में अपनी मां सर्वेसा देवी व भाई बहनों के साथ रहते हैं। नोटबंदी के दौरान रुपए निकालने के लिए गर्भवती सर्वेसा देवी 2 दिसंबर 2016 को बैंक की लाइन में लगी थी। तभी पूरे दिन लाइन में खड़े होने के दौरान खजांची का जन्म हुआ था। तब अखिलेश यादव ने लखनऊ बुलाकर बच्चे का नाम खजांचीनाथ रख दिया था। खजांची के पिता की मौत बीमारी के कारण चार माह पूर्व हो गई थी।
पूर्व प्रधान खजांची व उसके परिवार को लेकर पहुंचे लखनऊ 8 नवंबर को नोटबंदी होने के चलते अखिलेश यादव प्रत्येक वर्ष 8 नवंबर को खजांची का जन्मदिन मनाते हैं। इसी के चलते सोमवार को पूर्व प्रधान खजांची व उसके परिवार को अनंतपुर धौकल गांव से कन्नौज होते हुए लखनऊ पहुंचे। वहां खजांची को शॉपिंग कराई गई। वैसे भी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समय समय पर खजांची व उसके परिवार की मदद करते रहते हैं। सर्वेसा के पहले से ही प्रीती, शिवा, धीरेंद्र व गगन चार संतानें हैं। पूर्व प्रधान सर्वेश सिंह ने बताया कि सपा पार्टी कार्यालय से फोन आने पर खजांची व उसके परिजनों को लेकर कन्नौज से लखनऊ पहुंचे हैं।