घरवालों से फोन पर संपर्क उनकी सुरक्षा की दुआएं कर रहा है। हालांकि विवि प्रशासन सतर्क है, हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मुख्य गेट पर गार्ड मुस्तैद किए गए हैं। हॉस्टल के आसपास किसी को नही भटकने दिया जा रहा है। सलीम ने बताया कि काबुल से 30 किमी दूर मैदान वर्दक में उसका घर है। फिलहाल घर में सब लोग ठीक हैं। वहां की स्थितियां सामान्य हो रही हैं, धीरे-धीरे बाजार खुलने लगे हैं।
सलीम कहते हैं कि समाचारों में वहां के हालात देखकर डर लगता है, लेकिन घर में बात करके संतोष हो जाता है। इंटरनेशनल हॉस्टल में 13 कमरे हैं, जिसमें वर्तमान में सिर्फ एक छात्र रह रहा है। खाली कमरों में सीएसए के अर्थ नियंत्रक आरएन सिंह इन दिनों रह रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक साहब तीन से चार कमरों में रह रहे हैं। सुबह और शाम हॉस्टल के गार्डन में टहलते हैं। हॉस्टल के गार्ड और कर्मचारी साहब की सेवा में लगे हैं।