scriptKanpur में लगी एक रेस्टोरेंट में भीषण आग, मचा हड़कंप | A massive fire broke out in a restaurant in Kanpur | Patrika News
कानपुर

Kanpur में लगी एक रेस्टोरेंट में भीषण आग, मचा हड़कंप

Kanpur fire news: कानपुर के एक रेस्टोरेंट में बने बेसमेंट में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। वही आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कानपुरSep 16, 2023 / 03:48 pm

Avanish Kumar

Kanpur में लगी एक रेस्टोरेंट में भीषण आग, मचा हड़कंप

Kanpur में लगी एक रेस्टोरेंट में भीषण आग, मचा हड़कंप

Kanpur fire news: कानपुर के बेकनगंज के तलाक महल स्थित एक रेस्टोरेंट की बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग की लपटों को देखकर आसपास के अन्य दुकानदारों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन जब तक फायर कर्मी आंख पर काबू पाते रेस्टोरेंट के बेसमेंट में रखा सामान जलकर खाक हो गया।
बताते चलें कि कानपुर के थाना बेकनगंज में लियाकत चौराहे के पास बने नसीम कबाब कार्नर के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। वही आग की सूचना मिलते ही कर्नलगंज और लाटूश रोड फायर स्टेशन से 6 फायर की गाड़ियां पहुंच गई। तकरीबन 1 घंटे तक आग बुझाने का प्रयास करती रही तब जाकर कहीं आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान बेसमेंट में रखा सामान जलकर खाक हो गया। पर वही फायर कर्मियों की सक्रियता के चलते बड़ा हादसा भी टल गया।
वहीं पूरे मामले को लेकर सीएफओ कानपुर नगर ने बताया है आज लगने की सूचना पर तत्काल 6 अग्निशमन यूनिटों के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।कोई जनहानि नहीं हुई। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात सामने आई है।

Hindi News / Kanpur / Kanpur में लगी एक रेस्टोरेंट में भीषण आग, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो