scriptसरकारी अस्पताल के डाॅक्टरों ने कर दिया कमाल, 36 कोरोना से संक्रमित मरीजों को किया ठीक | 36 corona virus infected patients recover in kanshiram trauma center | Patrika News
कानपुर

सरकारी अस्पताल के डाॅक्टरों ने कर दिया कमाल, 36 कोरोना से संक्रमित मरीजों को किया ठीक

कांशीराम ट्रामा अस्पताल के कोविड’19 वार्ड में भर्ती 88 में से 41 मरीज हुए ठीक, जनपद में कुल मरीज 302, अलाधिकारियों ने लोगों से की लाॅकडाउन का पालन करने की अपील।

कानपुरMay 12, 2020 / 12:36 am

Vinod Nigam

सरकारी अस्पताल के डाॅक्टरों ने कर दिया कमाल, 36 कोरोना से संक्रमित मरीजों को किया ठीक

सरकारी अस्पताल के डाॅक्टरों ने कर दिया कमाल, 36 कोरोना से संक्रमित मरीजों को किया ठीक

 

कानपुरकोरोना वायरस जहां तेजी से पैर पसार रहा है तो वहीं दूसरी तरह कानपुर के कोविड-19 वार्ड में भर्ती संक्रमित मरीज भी ठीक हो रहे हैं। शहर के कांशीराम ट्रामा सरकारी अस्पताल में एकसाथ 36 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर वार्ड से बाहर आए। डाॅक्टर व पैरामेडिकल स्पाॅप के साथ ही डीएम ब्रम्हादेव तिवारी और सीएमओ डाॅक्टर अशोक कुमार शुक्ला ने ताली बजाकर सभी का स्वागत किया। ठीक हुए लोगों ने डाॅक्टरों को नूर बताते हुए शुक्रिया अदा किया।

36 से पहले 5 हो चुके हैं ठीक
सीएमओ डाॅक्टर अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि कांशीराम ट्रामा सेंटर में 88 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा था। 59 मरीजों की हालत में सुधार होने पर दो बार नमूनों की जांच कराई गई थी। पहली रिपोर्ट में 55 मरीज निगेटिव आए थे और चार पाजिटिव थे। इसके बाद 55 मरीजों का दोबारा नमूना भेजकर जांच कराई गई थी। इसमें पांच मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने पर शनिवार को डिस्चार्ज किया गया था। इसके बाद अन्य 36 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई। डॉक्टरों ने विचार विमर्श के बाद निगेटिव रिपोर्ट आने पर ठीक हुए 36 लोगों को सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया।

ताली बजाकर दी विदार्द
इस मौके पर डीएम ब्रम्हादेव तिवारी, डीआईजी अनंत देव तिवारी, सीएमओ और स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बजाकर विदाई दी और कोरोना से बचाव करने की शपथ दिलाई। सभी ने स्वास्थ्य कर्मियों का बेहतर इलाज व देखभाल के लिए आभार जताया। बुजुर्ग ने बताया कि यहां के डाॅक्टरों और अन्य कर्मचारियों ने हमारी पिता की तरह सेवा की। इसी का परिणाम है कि लाइलाज बीमारी को हम मात दे सके। बुजुर्ग ने कहा कि सच में हिन्दुस्तान में ही नूर हैं और हम सकते हैं कि जल्द यहां के डाॅक्टर कोरोना को हरा देंगे।

8 विदेशी जमातियों समेत 94 ठीक
स्जेती की बरीपाल मस्जिद से पकड़ गए 8 विदेशी जमातियों समेत कानपुर में कुल 94 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि अभी तक कोरोना संक्रमित 302 मरीज मिल चुके हैं। ये मरीज हैलट कोविड-19 हॉस्पिटल, सरसौल सीएचसी और कांशीराम ट्रामा सेंटर में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। वहीं 7 लोगों को कोरोना के चलते अपनी जान गवानी पड़ी हैं। इनमें से 4 महिलाएं और 3 पुरूष हैं।

अलाधिकारियों ने की अपील
डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी ने ठीक हुए मदरसे के छात्रों का हाल पूछा। सीएमओ अशोक शुक्ला ने सभी मरीजों को कोरोना से बचाव के लिए शपथ दिलाई। डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि हमसभी लाॅकडाउन और सोशन डेस्टिसिंग का ठीक से पालन करें तो आने वाले कुछ सप्ताह के अंदर कोरोना वायरस को शहर से खात्मा कर सकते हैं। डीआईजी अनंत देव तिवारी ने कहा कि बेवजह घरों के बाहर नहीं निकलें। यदि जरूरत हो तो बाहर आने से पहले मुंह में माॅस्क लगाएं।

Hindi News / Kanpur / सरकारी अस्पताल के डाॅक्टरों ने कर दिया कमाल, 36 कोरोना से संक्रमित मरीजों को किया ठीक

ट्रेंडिंग वीडियो