scriptZika Virus: कानपुर में जीका वायरस के 16 नए मामले, आंकड़ा 100 के पार | 16 new zika virus patients found in Kanpur | Patrika News
कानपुर

Zika Virus: कानपुर में जीका वायरस के 16 नए मामले, आंकड़ा 100 के पार

Zika Virus: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह ने कहा कि 16 नए मरीज चकेरी क्षेत्र के हरजिंदर नगर, पोखरपुर, तिवारीपुर बगिया और काजी खेरा इलाके के रहने वाले हैं।

कानपुरNov 10, 2021 / 10:21 am

Nitish Pandey

zika.jpeg
Zika Virus: उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका वायरस के 16 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ ही यह आंकड़ा 100 के पार चला गया है। जीका के ताजा मामलों में 9 पुरुष और 7 महिलाएं हैं वहीं कन्नौज जिले से शनिवार को पॉजिटिव परीक्षण करने वाला एक मामला सामने आया था।
यह भी पढ़ें

बेटी के पैदा होने से नाखुश युवक ने पत्नी को दिया तीन तलाक, महिला ने लगाए ये गंभीर आरोप

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर नेपाल सिंह ने कहा कि 16 नए मरीज चकेरी क्षेत्र के हरजिंदर नगर, पोखरपुर, तिवारीपुर बगिया और काजी खेरा इलाके के रहने वाले हैं। सीएमओ ने कहा कि केजीएमयू लखनऊ से मंगलवार को मिली रिपोर्ट में सात महिलाएं जिनमें दो गर्भवती हैं और 9 पुरुषों के जीका वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। संक्रमित व्यक्तियों में कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
सीएमओ ने आगे कहा कि शहर में लगभग 100 स्रोत में कमी के लिए टीमों को तैनात किया गया है और 15 टीमें घर से नमूने इक्ठ्ठे करने के लिए तैनात की गई हैं। साथ ही, जीका वायरस के प्रसार की जांच के लिए अतिरिक्त 15 रैपिड रिस्पॉन्स टीमों (आरआरटी) को लगाया गया है।
एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर नमूने इक्ठ्ठे करने का अभियान चलाया जा रहा है। अधिकांश लोग जीका से संक्रमित हैं लेकिन उनमें लक्षण नहीं हैं। डोर-टू-डोर सर्वेक्षण और लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं। विशेष रूप से प्रभावित क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के नमूने लेने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, रेडियोलॉजी केंद्रों को सतर्क कर दिया गया है।

Hindi News / Kanpur / Zika Virus: कानपुर में जीका वायरस के 16 नए मामले, आंकड़ा 100 के पार

ट्रेंडिंग वीडियो