रक्षाबंधन पर भाई से बिछड़ गई 14 साल की बहन, भद्रा के साए ने छीन लीं परिवार की खुशियां
Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर यूपी के कानपुर में एक 14 साल की किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। किशोरी के आत्मघाती कदम से परिवार में कोहराम मच गया। बहन से बिछड़ने से 20 साल के इकलौते भाई का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर भाई से बिछड़ गई 14 साल की बहन, भद्रा के साए ने छीन लीं परिवार की खुशियां
Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर जहां एक ओर पूरा देश जश्न मना रहा था। वहीं उत्तर प्रदेश में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। यहां राखी बांधने से पहले ही एक 14 साल की बहन अपने भाई से हमेशा के लिए दूर हो गई। इसकी सूचना मिलने से 20 साल का इकलौता भाई गश खाकर गिर पड़ा। घटना कानपुर देहात क्षेत्र के घाटमपुर की है। घाटमपुर के साढ़ थानाक्षेत्र के गांव बैजूपुर में भद्रा का साया भाई-बहन के लिए काल बन गया। किशोरी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
दरअसल, रक्षाबंधन को लेकर छोटी बहनों में खासा उत्साह होता है। इसी के चलते सोमवार को 14 साल की किशोरी अपने भाई को राखी बांधने के लिए सुबह से ही उत्साहित थी। उसने कई बार भाई से राखी बंधवाने का आग्रह किया, लेकिन भद्रा का साया होने के चलते भाई ने बाद में राखी बंधवाने की बात कही। इसके बाद वो मां को लेकर अपने ननिहाल चला गया। बस यही बात किशोरी को नागवार गुजर गई और उसने घर के ऊपरी हिस्से में बने कमरे में जाकर फांसी लगा ली।
बैजूपुर निवासी 20 साल के शोभित ने पुलिस को बताया कि उसकी छोटी बहन ने उसे भद्रा में राखी बांधने की जिद की थी। हालांकि उसकी और बहन की कई दिनों से मामूली कहासुनी के बाद अनबन थी। उनकी 14 साल की बहन शुभी कुड़नी के एक इंटर कॉलेज में कक्षा दस की छात्रा थी।
शोभित ने बताया कि सोमवार को रक्षाबंधन के दिन दोपहर करीब एक बजे वह अपनी मां को लेकर फतेहपुर के अमौली थानाक्षेत्र के गांव गंगूपुर जा रहा था। इसी बीच शुभी ने उससे राखी बंधवाने को कहा। इसपर उसने भद्रा का साया होने के चलते लौटकर राखी बंधवाने की बात कही थी।
शोभित ने आगे बताया कि शुभी ने राखी बंधवाने के लिए जिद की तो उसने उसे डांट दिया। इसके बाद वह मां को लेकर ननिहाल चला गया। घर पर शुभी और उसकी 17 साल की बड़ी बहन थी। भाई के राखी नहीं बंधवाने की बात शुभी को नागवार गुजरी और उसने घर के ऊपरी हिस्से में बने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। शाम को जब शोभित मां को लेकर घर लौटा तो उसे घटना की जानकारी हुई। घर में बहन के फांसी लगाने की जानकारी होते ही शोभित गश खाकर वहीं गिर पड़ा। उसे परिजनों और पड़ोसियों ने संभाला। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
रक्षाबंधन के दिन किशोरी के फांसी लगाने से मचा हड़कंप
रक्षाबंधन के दिन 14 साल की किशोरी के फांसी लगाने की सूचना पर एसीपी रंजीत कुमार मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि शुभी और शोभित के बीच कई दिनों से अनबन चल रही थी। शोभित ननिहाल जा रहा था तो शुभी ने राखी बंधवाने को कहा था लेकिन उसने मना कर दिया। इसी बात से वह दुखी हो गई थी। शुभी कुड़नी के एक इंटर कॉलेज में कक्षा दस की छात्रा थी। एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि जांच के बाद किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना पुलिस को शोभित ने दी थी।
Hindi News / Kanpur / रक्षाबंधन पर भाई से बिछड़ गई 14 साल की बहन, भद्रा के साए ने छीन लीं परिवार की खुशियां