यश एक निजी स्कूल के कक्षा सात का छात्र है। वह जब कक्षा चार में था, तभी से आईएएस और पीसीएस की तैयारी कराने वाली एक कोचिंग संस्थान में निःशुल्क पढ़ाने लगा और आज भी यह सिलसिला जारी है। इसके अलावा उसका अपना यूट्यूब चैनल भी है। यश के पिता डॉ. अंशुमन सिंह बेटे की अच्छी आईक्यू के कारण उसे सीधे कक्षा नौ में दाखिला दिलाना चाहते हैं। पहले स्थानीय स्तर पर प्रयास किया, लेकिन नियमों के कारण ऐसा नहीं हो सका। फिर उन्होंने शिक्षा निदेशक को आवेदन दिया। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर उसका आईक्यू टेस्ट कराने को कहा ताकि इसके आधार पर निर्णय हो सके।
यह भी पढ़े –
सरकारी स्कूलों में बच्चों के पास नहीं हैं किताबें, प्रदेश सरकार कराएगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कोडिंग की पढ़ाई PM से बात करने की है इच्छा कुछ दिन पहले यश ने एक वीडियो पीएमओ को टैग करते हुए ट्वीट किया था। इस पर शनिवार को पीएमओ से फोन आया था। करीब पांच मिनट हुई बात के दौरान यश ने प्रधानमंत्री के साथ शिक्षा के बजट पर चर्चा करने की इच्छा जाहिर की। पीएमओ ने कहा है कि उसकी इच्छा आगे भेज देंगे।
लंदन में वर्ल्ड रिकॉर्ड यश के नाम एक खास रिकॉर्ड भी है। जनवरी 2022 में लंदन की संस्था हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड ने उसका नाम अन्तरराष्ट्रीय सम्बन्ध एवं इतिहास विषय में सबसे छोटे इतिहासकार के रूप में दर्ज किया है।
मनोवैज्ञानिक क्या बोले मंडलीय मनोवैज्ञानिक डॉ. नरेश चंद्र ने बताया यश का आईक्यू टेस्ट हो चुका है। आईक्यू सामान्य से अधिक है। इसके पांच बिंदु होते हैं। कुछ में बहुत अच्छा है तो इक्का-दुक्का में सामान्य से अधिक। आईक्यू की रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है। कक्षा प्रोन्नति का निर्णय शिक्षा निदेशक के स्तर से होना है।
आईक्यू रिपोर्ट परफेक्ट मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र में यश का आईक्यू परफेक्ट पाया गया है। बताया गया है कि उसका बौद्धिक स्तर सामान्य बच्चों की तुलना में अधिक है। टेस्ट में संश्लेषणात्मक प्रभाव बहुत अच्छा पाया गया है। इसका अर्थ है कि वह कला क्षेत्र में काफी परफेक्ट है। क्रियात्मक योग्यता में अच्छा है, लेकिन संश्लेषणात्मक प्रभाव जैसा नहीं।