scriptखुले आसमान के नीचे हुआ तीन दर्जन लोगों से अधिक का इलाज, वजह कर देगी आपको हैरान | More than three dozens patients treated by doctors in open air | Patrika News
कन्नौज

खुले आसमान के नीचे हुआ तीन दर्जन लोगों से अधिक का इलाज, वजह कर देगी आपको हैरान

कन्नौज में बरात का बचा बासी भोजन खाने से करीब तीन दर्जन से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए। जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

कन्नौजMar 13, 2019 / 06:06 pm

Abhishek Gupta

Patients treatment

Patients treatment

कन्नौज. कन्नौज में बरात का बचा बासी भोजन खाने से करीब तीन दर्जन से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए। जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगों ने इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी, जिनके निर्देश पर स्वास्थ्य टीम ने गांव में डेरा डाल दिया है। देखते ही देखते पूरा गाँव एक अस्पताल बन गया और खुले आसमान के नीचे ही मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया। वहीं एक की हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है।
बचा भोजन बना काल-

जनपद कन्नौज के थाना ठठिया क्षेत्र के श्यामपुर धौरारा गांव निवासी रामकुमार यादव की पुत्री रामा देवी की बरात सौरिख थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव से आई थी। विदाई के बाद बरात में बचा हुआ भोजन रामकुमार ने गांव में बांट दिया। यह भोजन खाने से पूरे गांव में बीमारी फैल गई। फूड प्वाइजनिंग के कारण एक साथ 38 लोग बीमार पड़ गए, जिससे हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की पोल तब खुल गई जब झोलाछाप डॉक्टरों ने इन लोगों का इलाज करना शुरू कर दिया।
जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान-

इसकी जानकारी गांव के लोगों ने जिलाधिकारी रवींद्र कुमार को दी। जिलाधिकारी के निर्देश पर उमर्दा ब्लाक क्षेत्र के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार ने टीम के साथ गांव में डेरा डाल दिया। गांव में ही ग्रामीणों का इलाज किया जा रहा है। रेनू की हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर भेज दिया गया है।
इनकी लोगों की बिगड़ी हालत-

फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए 38 लोगों में शालू, डाली, रुचि, बिदु देवी, शारदा देवी, रामसुंदर, सलोनी, रामकुमार, अनीता, रेनू, विट्टन, गीता, नन्हे लाल, सुनीता, शायरा, मो. खालिद, अलसिफा, कल्पना, अनीसा, डाली, रामचंद्र, नीता, नाव्या, रोहित, बिट्टू, अभिषेक, मेंहदी, रामनरेश, मुन्नू, संदीप, रवि, परशुराम, गोलू, विनोद व पुष्पेंद्र के नाम शामिल हैं।

Hindi News / Kannauj / खुले आसमान के नीचे हुआ तीन दर्जन लोगों से अधिक का इलाज, वजह कर देगी आपको हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो