scriptकन्नौज में रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, मलवे से निकाले 11 लोग, डीएम एसपी मौके पर पहुंचे | Kannauj: Under-construction railway building collapses, many feared trapped | Patrika News
कन्नौज

कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, मलवे से निकाले 11 लोग, डीएम एसपी मौके पर पहुंचे

Kannauj Under-construction railway building collapses कन्नौज में रेलवे की निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से हड़कंप मच गया। बिल्डिंग के नीचे कई लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है। पुलिस और प्रशासन राहत और बचाव कार्य चल रहा है।

कन्नौजJan 11, 2025 / 05:47 pm

Narendra Awasthi

कन्नौज में रेलवे की निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी
Kannauj Under-construction railway building collapses घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गए। उन्होंने राहत बचाव कार्य का निरीक्षण किया। कन्नौज में रेलवे की निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक गिर पड़ी। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। बिल्डिंग गिरने के साथ जोरदार आवाज दूर तक सुनाई पड़ी। मौके पर खड़ी भीड़ को कुछ समझ में ही नहीं आया। इस बीच धूल का गुबार छटने के बाद स्थिति समझ में आई। राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। ‌एक्स पोस्ट पर घटना की जानकारी दी गई। विभागीय अधिकारियों को भी संबंध में बताया गया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

उत्तर मध्य रेलवे इन 26 स्टेशनों पर नियुक्त करेगा टिकट बुकिंग एजेंट, जानें नियम और शर्तें, कैसे करें आवेदन?

डीएम एसपी मौके पर पहुंचे
उत्तर प्रदेश के कानपुर से लगभग करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित कन्नौज रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरातफरी मच गई। जब निर्माणधीन बिल्डिंग अचानक गिर पड़ी। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। बिल्डिंग मालवा के नीचे कई लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है। मौके पर खड़े लोगों ने राहत और बचाव कार्य चलाया घायलों को निकालकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती जा रहा है।
करीब 11 लोगों को मलबे से निकाला गया

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य की देखरेख कर रहे हैं। ‌खबर लिखे जाने तक लगभग 11 लोगों को मलवे से निकल गया है।‌ जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा है। कई अस्पतालों से एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया है। राहत और बचाव कर युद्ध स्तर पर चल रहा है। ‌

Hindi News / Kannauj / कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, मलवे से निकाले 11 लोग, डीएम एसपी मौके पर पहुंचे

ट्रेंडिंग वीडियो