अखिलेश यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि जिनके राज में सड़क पर कुरान के पन्ने फटे मिलने से गाजियाबाद का थाना फूंक दिया गया था, इन्हीं के पार्टी के नेता द्वारा थाने में घुसकर एक इंस्पेक्टर का हाथ काट लिया गया, कन्नौज में प्रतिष्ठित व्यापारी को दिनदहाड़े लूट लिया गया।
चाचा के साथ पार्टी के पूर्व सांसद वर्तमान विधायक ने तहसील में दरोगा की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या दी थी। 2004 के लोकसभा चुनाव में खुद सांसद रहते हुए बूथ लूटने से रोकने पर भाजपा कार्यकर्ताओं के सर कटवा कर लखनऊ मंगवाये।
यह भी पढ़ें: बीजेपी सांसद व पुलिस के बीच विवाद की जांच एसआईटी करेगी, सांसद ने किया स्वागत
आईजी कानपुर पर गंभीर आरोपउस समय के कन्नौज एसपी जो वर्तमान आईजी कानपुर है, एसपी कन्नौज के साथ मिलकर मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रिपोर्ट लिखवाया है। जबकि वह बार-बार सीसीटीवी फुटेज देख लेने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अगर दोषी हैं तूने जेल भेजा जाए। अन्यथा मेरी छवि खराब करने वालों को बर्खास्त किया जाए।