scriptKannauj news: बीजेपी सांसद का आईजी कानपुर, एसपी पर अखिलेश यादव से मिले होने का आरोप | Kannauj news: BJP MP accuses IG Kanpur and SP | Patrika News
कन्नौज

Kannauj news: बीजेपी सांसद का आईजी कानपुर, एसपी पर अखिलेश यादव से मिले होने का आरोप

कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने आईजी कानपुर व एसपी पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है। अखिलेश यादव पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। थाना फूंकने, दरोगा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बीजेपी कार्यकर्ताओं के सर कटवाने जैसे बयानों का भी जिक्र किया है।

कन्नौजJun 07, 2023 / 07:25 pm

Narendra Awasthi

Kannauj news: बीजेपी सांसद का आईजी कानपुर, एसपी पर अखिलेश यादव से मिले होने का आरोप

Kannauj news: बीजेपी सांसद का आईजी कानपुर, एसपी पर अखिलेश यादव से मिले होने का आरोप

उत्तर प्रदेश के कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जिनकी सत्ता में थाना को फूंक दिया गया। अपने समय के कन्नौज एसपी और वर्तमान में आईजी कानपुर और एसपी कन्नौज के साथ मिलकर षड्यंत्र कर फर्जी रिपोर्ट लिखवाया है और अब चिल्ला रहे हैं। उन्होंने छवि खराब करने वाले पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की है।

अखिलेश यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि जिनके राज में सड़क पर कुरान के पन्ने फटे मिलने से गाजियाबाद का थाना फूंक दिया गया था, इन्हीं के पार्टी के नेता द्वारा थाने में घुसकर एक इंस्पेक्टर का हाथ काट लिया गया, कन्नौज में प्रतिष्ठित व्यापारी को दिनदहाड़े लूट लिया गया।

तहसील में दरोगा को दिनदहाड़े मारी गोली

चाचा के साथ पार्टी के पूर्व सांसद वर्तमान विधायक ने तहसील में दरोगा की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या दी थी। 2004 के लोकसभा चुनाव में खुद सांसद रहते हुए बूथ लूटने से रोकने पर भाजपा कार्यकर्ताओं के सर कटवा कर लखनऊ मंगवाये।

यह भी पढ़ें: बीजेपी सांसद व पुलिस के बीच विवाद की जांच एसआईटी करेगी, सांसद ने किया स्वागत

आईजी कानपुर पर गंभीर आरोप

उस समय के कन्नौज एसपी जो वर्तमान आईजी कानपुर है, एसपी कन्नौज के साथ मिलकर मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रिपोर्ट लिखवाया है। जबकि वह बार-बार सीसीटीवी फुटेज देख लेने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अगर दोषी हैं तूने जेल भेजा जाए। अन्यथा मेरी छवि खराब करने वालों को बर्खास्त किया जाए।

Hindi News / Kannauj / Kannauj news: बीजेपी सांसद का आईजी कानपुर, एसपी पर अखिलेश यादव से मिले होने का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो