बुधवार की शाम सीमांत नगर में अचानक बड़ा हादसा हो गया। घर के ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन टूट कर गिर पड़ी। बारिश के कारण पहले से ही छतों में पानी भरा था और दीवारें भी गीली थी। जिससे सात घरों में करंट दौड़ गया। देखते-देखते मौके पर चीख पुकार मच गई। करंट की चपेट में आने से नायाब खान, अयाज खान, नगमा, अंबाना, हनीफ अली, हबीब अली, पप्पू, सिराज अली, अंसार, आफताब, सीमा, सोनी, चमन, गुड्डू, अख्तर, असद, जीशान, रिजवान आदि झुलस गए।
शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
लोगों ने बिजली विभाग को फोन पर घटना की जानकारी दी। इसके बाद हाई टेंशन की आपूर्ति बंद कराई गई। घायलों को निकट के प्राइवेट नर्सिंग होम में ले जाया गया। जहां से सिराज अली और अख्तर अली को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। लोगों का कहना था कि हाई टेंशन लाइन काफी पुरानी और जर्जर हो चुकी है। इस संबंध में कई बार शिकायत की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। घटना के बाद बिजली विभाग की आंखें खुली। एसडीओ बृजेश कुमार ने बताया कि लाइन को ठीक कर दिया जाएगा।