उत्तर प्रदेश के कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र के पनियारे पुर्वा गांव निवासी सौरव पाल के बेटे की छठी मनाई जा रही थी। इस दौरान खाने-पीने का इंतजाम भी किया गया था। हलवाई भट्टी में खाना बना रहा था। उसी समय अचानक गैस पाइपलाइन लीकेज हो गया और उसमें आग लग गई। देखते-देखते आग इतनी विकराल हो गई कि 11 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।
निजी साधन से अस्पताल लाया गया
घायलों को निजी साधन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनमें बालमुकुंद, अंकित, अमरजीत, शंभू, हार्दिक, आकृति, रेनू, लकी पाल, लक्ष्य, बबली आदि शामिल है। बबली कानपुर देहात के कस्मापुर गांव की रहने वाली है। सदर कोतवाली प्रभारी पुलिस टीम के साथ पनियारे पुर्वा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि 11 घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनमें तीन का उपचार अस्पताल में चल रहा है। शेष को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने घर पहुंच कर आग पर काबू पाया। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।