उपचुनाव में मिली हार पर दिया बयान- अनुप्रिया पटेल आज अपने पिता स्वर्गीय डॉ. सोने लाल पटेल की जन्मस्थली कन्नौज के दौरे पर थीं, जहां उन्होंने कारागार मंत्री जय कुमार जैकी के साथ सरायमीरा स्थित अपना दल पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से मुखातिब होेते हुए कहा कि कुछ स्थानीय मुद्दों पर हमसे चूक हुई है। इसकी वजह से नतीजे अच्छे नहीं मिले हैं। हालांकि देखा जाए तो इस उपचुनाव हमें पहले से ज्यादा वोट मिले हैं वहीं पांच पार्टियों के दोनों जगह पर मिलकर लड़ने के बावजूद विपक्ष की जीत का अंतर बेहद कम था।
सीटों के बंटवारे पर कहा यह- केंद्रीय स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्री ने आगे कहा कि 2019 में NDA की सरकार बनेगी। हम एनडीए के साथ हैं। गोरखपुर, फूलपुर, कैराना व नूरपुर उप चुनाव कोई मुद्दा नहीं है जिससे मिशन 2019 पर कोई फर्क पड़े। नरेंद्र मोदी सरकार लगातार विकास कर रही है। विकास के परिणाम 2019 के होने वाले लोकसभा चुनाव में सबके सामने होंगे। सीटों के बंटवारे पर उन्होंन कहा कि बात चल रही है और जल्द ही इस पर घोषणा की जाएगी।
सपा-बसपा पर किया हमला- अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सपा-बसपा पर व अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस लोकतंत्र में सभी राजनैतिक दल आपस में गठबंधन कर अपनी-अपनी जमीन बचाने में लगे हैं। सपा व बसपा के विधानसभा सदस्यों की स्थिति देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वे अपने अस्तित्व के संकट से जूझ रहे हैं। 2019 चुनाव पर इससे कोई असर नहीं पड़ेगा। अनुप्रिया पटेल ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के प्रोग्राम में शामिल होने के मसले पर कहा कि ये उनका व्यक्तिगत मामला है। हां, देखना यह है कि वे शामिल होने के बाद कहते क्या हैं।