scriptनक्सलियों की नई योजना…जवानों को नुकसान पहुंचाने बैनर में लगाया ब्लूटूथ डिवाइस, लोगों से की यह अपील | Naxalites installed Bluetooth device in the banner Kanker News | Patrika News
कांकेर

नक्सलियों की नई योजना…जवानों को नुकसान पहुंचाने बैनर में लगाया ब्लूटूथ डिवाइस, लोगों से की यह अपील

Kanker News: माओवादियों ने अब नई योजना बनाते हुए जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगा रहे हैं।

कांकेरNov 28, 2023 / 04:48 pm

Khyati Parihar

Naxalites installed Bluetooth device in the banner Kanker News

नक्सलियों ने बैनर में लगाया ब्लूटूथ डिवाइस

कांकेर। Chhattisgarh News: माओवादियों ने अब नई योजना बनाते हुए जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगा रहे हैं। सोमवार को छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के ग्राम मारबेड़ा में माओवादियों ने बैनर-पोस्टर लगाया था। बैनर में नक्सलियों ने एक ब्लूटूथ डिवाइस को सेट किया था। इसकी खबर लगते ही पुलिस के जवानों ने सर्चिग के दौरान ब्लूटूथ से एक किलोमीटर की दूरी पर आईईडी जवानों ने बरामद किया,जिसके बाद उसे निष्क्रिय कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

मौत के बाद जद्दोजहद…बेबस परिजन, पीएम के लिए शव लेकर लगाते हैं 18 किमी की दौड़

विदित हो कि लगातार माओवादी की सर्चिंग पुलिस बल व बीएसएफ के द्वारा किया जा रहा है। माओावादियों के संगठन पर इसका प्रभाव पड़ रहा है। माओवादी अब हाईटेक योजना के तहत काम कर जवानों को नुकसान पहुंचाने की योजना में लगे हैं,जिसमें भी उन्हे असफलता हाथ लग रही है। सोमवार को छोटेबेठिया थाना के मारबेड़ा में बैनर-पोस्टर लगाने की खबर पुलिस को मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बैनर में एक ब्लूटूथ डिवाइस सेट को जप्त किया गया। ब्लूटूथ डिवाइस से एक किलोमीटर दूरी पर आईईडी मिला,जिसे निष्क्रिय कर दिया गया है। विदित हो कि 23 नवंबर को कांकेर के पीव्ही 91 के पास चितरंजन नगर गांव में माओवादियों ने टावर में बैनर लगाए थे। सूचना पर जब सुरक्षा बल के जवान पहुंचे तो उन्हेें वायर लगा एक डिवाइस दिखा,जो बाद में ब्लूटूथ स्पीकर निकला, लेकिन वहां आईईडी नहीं मिला था।
हालांकि इस बार नक्सलियों ने ब्लूट्रूथ डिवाइस को सहारा बनाकर पास में आईईडी लगाया था। ताकि जवान भ्रमित हो और उन्हेें नुकसान पहुंचाया जा सके। इस संबंध में पंखाजूर एसडीओपी रवि कुजूर ने कहा कि माओवादियों ने बैनर पोस्टर लगाकर हमें गुमराह करने के लिए ब्लूटूथ स्पीकर से कुछ ही दूरी पर एक किलो का आईईडी जवानों ने बरामद किया है। मौके पर आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है। जवानों की सूझबूझ से माओवादियों की साजिश एक बार फिर नाकाम हुई है। बताते चले ंकि माओवादियों व्दारा बैनर के माध्यम से पीएलजीए की 23 वीं वर्षगांठ 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक मनाने का प्रचार कर रहे हैं।

Hindi News / Kanker / नक्सलियों की नई योजना…जवानों को नुकसान पहुंचाने बैनर में लगाया ब्लूटूथ डिवाइस, लोगों से की यह अपील

ट्रेंडिंग वीडियो