यह भी पढ़ें :
CG Election 2023 : मतदाता सूची में नाम जुड़ने की अंतिम तिथि नजदीक, नए वोटरों को जागरूक करने लगेगा विशेष शिविर cg weather update : इस तरह बारिश नहीं होने से फसल क्षति हो रही है, जिससे किसान चिंतित हैं। किसान सामसाय दुग्गा, बिहारीलाल, बज्जूराम, घसियाराम सिन्हा, भगवानी सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष मानसूनी बारिश 15 दिन देरी से शुरू हुई। सिर्फ जुलाई माह में ही बारिश हुई और अगस्त आते ही बारिश थम गई है। बियासी के बाद धान जमीन से नहीं उठ पाई है। रोपाई हुई धान के पौधे कमजोर दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें :
जिला प्रशासन ने बेरोजगार युवाओं को दिया मौका, 17 तारीख से इन जगहों पर नौकरी के लिए लगेगी प्लसमेंट कैंप CG weather update : इस कारण रोपाई हुई धान के पौधों से नई शाखा उग रही है। इधर बारिश कम होने से अऋणी किसान लोक सेवा केन्द्र पहुंचकर फसल बीमा कराने पहुंच रहे हैं। ऋणी कृषकों की फसल बीमा लेम्पस के माध्यम से होती है, लेकिन जो किसान ऋण नहीं लिये हैं, उन्हें स्वयं फसल बीमा कराना पड़ रहा है। इसलिए अऋणी किसान फसल बीमा कराने लोक सेवा केन्द्र में डटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें :
Board Exam : ओपन बोर्ड परीक्षा देने के लिए आवेदन का अंतिम दिन आज, इस वेबसाइट पर करें अप्लाई.. CG Weather Update : किसानों का कहना है, 15 दिन से बारिश नहीं हुई है। इसलिए धान के पौधे बढ़ नहीं पा रहे हैं, 15 दिन पीछे हो गई है। यदि बारिश प्रारंभ भी होगी फिर भी इस वर्ष सीजन में अच्छी फसल उत्पादन की उम्मीद कम रह गई है। वर्तमान में बारिश नहीं होने से खेतों में दरार पड़ गई है, धान के फसल को दीमक खा रहे हैं। किसानों ने बताया कि फसल क्षति हो रही है। अब फसल बीमा ही हमारा सहारा बनेगी।