Farmers Protest in CG: ये लोग रहे शामिल
इस चक्काजाम में किसान नेता अशोक सर्फे, जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस अमर कचलाम, पूर्व सरपंच ममता ठाकुर, मुंगवाल संरपंच महेश उयके, देवसींग कोर्राम, नरेंद्र कोर्राम, आत्माराम कोर्राम, सुरेश भण्डारी, बिनेश गोटी, देवेन्द्र बंजारा, नरेश जयसवाल, प्रमोद कोमरा, खेमलाल साहू, राधे बलदेव, अशोक मरकाम, प्रकाश पतिराम, बिसरू जगेश. शिव जैन, सुरेश महेश, ईश्वर धनराज, रजनी अमरसिंह, नरेन्द्र जैन, राकेश जैन, कमलेश जैन, नंदलाल प्रदीप, छबीलाल देशाकोमरे, हरिराम चन्द्र, प्रकाश मनाराम, धरम जैन,
(chhattisgarh news) हलालू राम, जितेन्द्र राना, अशोक मरकाम, संत मरकाम जगदेव हेमंत महला, मुकेश कुमार, जगदीश सहदूर, प्रेमसिह सुकचंद, अर्जुन निर्धन, नंदलाल रामचरण, बंशी लाल, भावसिंह, सोहन, पीलाबाई, नीराबाई, राजाराम, धनीराम, संतलाल, चमरा सिंह उपस्थित रहे।
यहां देखें इससे संबंधित खबरें
CG Farmer News: उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी बंद, बेरंग लौटे टोकन धारी किसान
आमाबेड़ा उपार्जन केन्द्र में धान का नियमित परिवहन नहीं होने के चलते खरीदी करने के लिए जगह नहीं बची जिसके कारण सोमवार को धान खरीदी बंद रही। उपार्जन केन्द्र प्रमुख द्वार में जगह नहीं होने के कारण खरीदी बंद रहेगा का सूचना चस्पा कर दिया गया है।
यहां पढ़ें पूरी खबर… CG News: बारदाना देने की बात से मुकरा प्रशासन
Farmers Protest in CG: बारदाना की कमी और प्रबंधक की लापरवाही से नाराज किसानों ने सुकमा जिले के दोरनापाल स्थित पेंटा धान खरीदी केंद्र में विरोध प्रदर्शन करते हुए एनएच-30 पर चक्का जाम कर दिया।
यहां पढ़ें पूरी खबर…